
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जनपद के टांडा अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत नगर की अग्रणी अंग्रेजी माध्यम CBSC बोर्ड से मान्यता प्राप्त केरल के निवासियों द्वारा संचालित शिक्षण संस्था कोस्मोपोलिटन इंग्लिश स्कूल मे आज छात्रों को उनका परीक्षाफल वितरित किया गया।
इस दौरान परीक्षाफल वितरण कर सभी कक्षाओं मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उक्त संस्था के चेयरमैन अनूप विजय व संस्था के प्रबंधक जॉन पोल तथा प्रधानाचार्य वैशाख जी ने सभी कक्षाओं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही उन्होंने कहा की ज्ञान एक ऐसा मार्ग दर्शन है, इस मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति कभी अपने जीवन मे असफल हो ही नहीं सकता है।
ज्ञात हो कि परीक्षाफल वितरण के दौरान कक्षा यूकेजी के छात्र सैयद शाज़ान अब्बास पुत्र दानिश मेहदी को अपने क्लास मे प्रथम स्थान पाने पर क्लासटीचर तब्बसुम जी ने छात्र शाज़ान अब्बास के साथ सेल्फी लेकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान स्कूल के अध्यापक आंनद शाशांक जी अध्यापक इरफ़ान जी अध्यापक अलीशान जी टीचर सोनी जी, टीचर तंज़ीम जी आदि सहित सैकड़ों अभिभावकगण उपस्थित रहे।
हालांकि क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र के पिता के जीवन परिचय से रूबरू कराता हूं, इनके पिता सामाजिक व्यक्ति होने के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार है, वर्तमान में राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अवधनामा समाचार पत्र में कार्यरत हैं।
उन्होंने समाज के उत्थान के लिए अपनी लेखनी के माध्यम से एक कृतिमान भी हासिल किया है। हालांकि उनके पुत्र ने क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त कर पिता को तो गौरवंतीत किया ही उनके चाहने वालों में भी बहुत खुशी व्याप्त हैं, और बधाई मिलने का सिलसिला जारी है।