Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरनहीं किया प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण जबरन करने वाले अतिक्रमणकारी...

नहीं किया प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण जबरन करने वाले अतिक्रमणकारी पर कड़ी कार्रवाई

अम्बेडकरनगर ए-श्रेणी दर्जा प्राप्त नगर पालिका परिषद टांडा के अंतर्गत धनबल में अत्यधिक मजबूत होने वाले व्यक्ति ने सरकारी नजूल भूमि गाटा संख्या 2110 जिसका रकबा एक बिस्वा से ज्यादा है, उक्त भूमि अलीबाग हयातगंज में स्थित है।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर ए-श्रेणी दर्जा प्राप्त नगर पालिका परिषद टांडा के अंतर्गत धनबल में अत्यधिक मजबूत होने वाले व्यक्ति ने सरकारी नजूल भूमि गाटा संख्या 2110 जिसका रकबा एक बिस्वा से ज्यादा है, उक्त भूमि अलीबाग हयातगंज में स्थित है।

जिस पर उपरोक्त निवासी ने जबरन गत कई महीनों से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, आप को बता दें कि अभी बीते रविवार अवकाश के दिन धनबल में अत्यधिक मजबूत व्यक्ति ने दुबारा कब्जा करने की कोशिश की गई थी, लेकिन शहर के कुछ सम्भ्रांत और स्थानीय सभासदों के प्रयास से उक्त सरकारी नजूल भूमि के कब्जे एवं अतिक्रमण को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया।

इसके बाद उस पर कब्जा करने वाले व्यक्ति से बचाया जा सका, अंतोगत्वा दो दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले धनबल से अत्यधिक मजबूत व्यक्ति पर स्थानीय प्रशासन ने किसी प्रकार की कार्रवाई करना उचित नहीं समझा गौरतलब हैं, कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की मंशानुसार अगर बात की जाए तो सरकारी नजूल भूमि पर अगर कोई कब्जा एवं अतिक्रमण करता हैं, तो उस पर कड़ी कार्रवाई किए जाने का आदेश जारी हैं।

लेकिन अम्बेडकरनगर जनपद में उनका आदेश भी स्थानीय प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों के बीच हवा-हवाई देखने को मिल रहा हैं। हालांकि रविवार को लगभग 10 बजे के आस-पास जब अवकाश के दिन सरकारी नजूल भूमि गाटा संख्या 2110 पर कब्जा होने की सूचना अवध की शान न्यूज़ टीम को हुई तो इसका विरोध उक्त न्यूज टीम ने करना शुरू किया।

उसके बाद अवैध कब्जे पर विराम लगा लेकिन अवैध कब्जाकारी पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किया जाना चर्चा का विषय क्षेत्र में बना हुआ हैं। जो प्रशासन के छवि पर स्वार्जनिक रूप से संदेह पैदा कर रहा हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!