
अवध की शान - आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के चर्चित थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत गत बीते 25 दिनों पूर्व हुई लूट कांड का खुलासा न कर पाने और लोगों को जबरदस्ती उठाकर थाने में लाकर टार्चर कर धनउगाही कर थाने से छोड़ देने के मामले में भाजपा के मंडल/नगर अध्यक्ष टांडा तेजस्वी जायसवाल ने जनपद में प्रभारी मंत्री के आने पर जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी की मौजूदगी में तत्कालीन थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के अनैतिक कार्यशैली की दमदारी से शिकायत दर्ज कराई गई थी।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और लूट कांड का 20 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा न कर पाने पर तत्कालीन थाना अध्यक्ष अलीगंज राजीव श्रीवास्तव को लाइन हाजिर कर जनपद मुख्यालय पर डायल 112 में प्रभारी के रूप में तैनात रहें तेजतर्रार भूपेंद्र सिंह को अलीगंज थाने की कमान सौंपा था।
हालांकि ईद पर्व के एक दिन बाद तत्कालीन थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के ऊपर लाइन हाजिर की कार्रवाई होने के बाद उसी दिन रात्रि में नवांगत थाना अध्यक्ष अलीगंज भूपेंद्र सिंह ने थाने पर पहुंच कर कमान संभाल ली थी, मिली जानकारी के अनुसार डॉयल 112 में प्रभारी के रूप में जनपद मुख्यालय पर तैनात रहे तेजतर्रार भूपेंद्र सिंह काफी ईमानदार, सुलभ, और सुलझे हुए व्यक्ति के धनी हैं, उनकी नौकरी के दौरान अपनी खुद के कार्यशैलियों से उन्होंने बड़े से बड़े मामले का पर्दाफाश किया है।
बताया जाता हैं कि जबसे थाना अलीगंज में उन्होंने नवांगत थाना अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया है, उनके कार्य करने की गतिविधियों से थाने के अन्य पुलिस अधिकारी व सिपाहियों में खुशी का माहौल कायम है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व रहे तत्कालीन थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के अनैतिक कार्यशैली और व्यवहार से थाने के अन्य स्टॉप ही नहीं आम नागरिकों में अभी आक्रोश व्याप्त था।
चुकी उनके आने के बाद से थाने की दिनचर्या पर गलत असर पड़ता दिखाई देने लगा था, हालांकि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने उनकी प्रत्येक गतिविधि पर अपनी विशेष नजर बनाए रखी थी जैसे ही उन्हें ठोस सबूत हाथ लगे उन्होंने अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए तत्कालीन थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्रवाई करते हुए अपनी ईमानदारी की मिशाल पेश कर दिखाई।
जिन कारणों से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। लोग उनकी इस कार्यवाही की जगह-जगह चाय खानों व पान की दुकानों आदि जगह चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की सराहना करते हुए दिखाई और सुनाई पड़ रहे हैं। वही नवांगत तेजतर्रार थाना अध्यक्ष अलीगंज भूपेंद्र सिंह के द्वारा थाने का चार्ज लिए अभी तीन से चार दिन ही हुए और लोगो के बीच उनके कार्यशैली और सरल स्वभाव तथा व्यक्तित्व के धनी होने की चर्चाओं के साथ लूट कांड का खुलासा जल्द होने की उम्मीद जाग गई।
ज्ञातव्य हो कि छोटी बाजार कस्बा निवासी अनवर पुत्र शिराजुद्दीन जो एक किराना व्यापारी के रूप में थोक व्यापार करते हैं, उनके द्वारा रोज की भांति 25 दिन पूर्व भी किराना दुकान वालो से सायंकाल बकाया राशि की वसूली के लिए निकले थे वापस लौटते समय उनके साथ कुछ सफ़ेदपोस बदमाशों के द्वारा तमंचे के बल पर उनकी स्कूटी और स्कूटी में रखा लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए लूट लिया गया था उक्त घटना सुलेमपुर के समीप टांडा-अकबरपुर मार्ग पर घटित हुई थी।
हालांकि की विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक नवांगत थाना अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह द्वारा प्रत्येक बिंदुवार पहलुओं पर गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही हैं, और इस बीच जांच प्रक्रिया में किसी बेकसूर लोगों को पड़तालित करने की सूचना भी नहीं मिल रही हैं। आम जनता द्वारा उनके कार्य करने और कर्तव्यों का पालन करने पर विशेष चर्चा करते हुए तारीफें की जाने के साथ ही लूट कांड का खुलासा जल्द होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।