
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार
अम्बेडकरनगर जनपद में नेता जी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक अनूठी पहल की गई।
बी.एन.इंटर कॉलेज अकबरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के दो हजार से अधिक छात्र – छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ ली।
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बढ़ती वाहनों की गति के अनुरूप सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत उपायों को अपनाना जरूरी हैं। उन्होंने जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटना हेलमेट न पहनने के कारण घटित होती हैं। छात्रों को सीटबेल्ट एवं हेलमेट के महत्व क्या हैं, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

समाज में जागरूकता फैलाने का किया प्रयास
अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता ने छात्रों को संदेशवाहक का दर्जा देते हुए कहा कि इनके माध्यम से समाज में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही हैं। उक्त कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अकबरपुर, एआरटीओ सत्येंद्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, टीएसआई जय बहादुर यादव, सहित कई अधिकारी और छात्र – छात्राएं शामिल रहीं।