Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरथाने से कुछ दूरी पर बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिया जनसेवा केंद्र संचालक...

थाने से कुछ दूरी पर बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिया जनसेवा केंद्र संचालक के यहां लाखों के लूट की घटना को अंजाम, व्यापारियों ने पुलिस के ऊपर उठाए सवाल

अम्बेडकरनगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की देर रात सनसनीखेज लाखों के लूट की वारदाद को बेखौफ बदमाशों ने अंजाम दिया।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की देर रात सनसनीखेज लाखों के लूट की वारदाद को बेखौफ बदमाशों ने अंजाम दिया।

ज्ञातव्य हो कि सैनपुर बाजार में स्थित जनसेवा केंद्र पर बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर धावा बोला और 3.25 लाख नगद लूट कर फरार होने में सफल साबित हुए। उक्त लूट की बड़ी घटना उस वक्त हुई जब केंद्र संचालक सत्येंद्र तिवारी केंद्र पर अकेला था, उन्होंने बताया, “”बदमाश अचानक केंद्र के अंदर घुसे और तमंचा उनके ऊपर तान दिया और कैश काउंटर से सारा पैसा उठा ले गए।

भीड़भाड़ वाला इलाका लेकिन पुलिसिया सुरक्षा नदारद…??

चौंकाने वाला प्रश्न यह है कि उक्त लूट की बड़ी वरदाद भीटी थाने से मात्र कुछ ही किलों मीटर की दूरी पर और भीड़भाड़ वाले सैनपुर बाजार में घटित हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिसिया गस्त और सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। एक दुकानदार ने नाराजगी जताते हुए कहा, “”जब थाने के पास ही इस प्रकार लाखों की लूट को बेख़ौफ़ बदमाशों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है तो बाकी क्षेत्रों की सुरक्षा का हाल होगा?” सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही हैं।

लूट की घटना में पुलिसिया हाथ खाली, व्यापारी वर्ग नाराज़?

लाखों के लूट की बड़ी घटना के बाद से व्यापारी वर्ग और आमजनता में दहशत का माहौल कायम है। लोग साफतौर पर कह रहे हैं कि पुलिसिया लापरवाही से बदमाश बेख़ौफ़ हो चुके हैं।

उक्त संबंध में क्या बोले भीटी थाना प्रभारी….

भीटी थाना प्रभारी अमित पांडेय का कहना हैं 3 लाख 25 हजार रुपए के बाबत लूट होने की तहरीर मिली है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच प्रक्रिया प्रारंभ है, जल्द खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!