Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरड्यूटी से नदारत रहने वाले एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक को एसपी केशव कुमार...

ड्यूटी से नदारत रहने वाले एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक को एसपी केशव कुमार ने किया निलंबित, हड़कंप

अम्बेडकरनगर। होली सुरक्षा ड्यूटी स्थल पर नदारद मिलने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर। होली सुरक्षा ड्यूटी स्थल पर नदारद मिलने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

होली को लेकर सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए थे। सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए शहर से लेकर गांव तक पुलिस कर्मियोंं की ड्यूटी लगाई गई थी। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष चौकसी के लिए इंस्पेक्टर की तैनात की गई थी।

इसी क्रम में टांडा कोतवाली के घंटाघर चौक पर मानव तस्करी विरोधी इकाई प्रभारी अरुण कुमार सरोज की ड्यूटी लगाई गई थी। 14 मार्च को दोपहर सवा तीन बजे के करीब एसपी पुलिस कर्मियोंं के ड्यूटी स्थलों की जांच करने निकले थे, इस दौरान अरुण कुमार सरोज अपने तैनाती स्थल पर मौजूद नहीं मिले थे। एसपी केशव कुमार ने बताया कि ड्यूटी पर अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!