
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कड़ा रुखख्तियार करते हुए पत्र के माध्यम से उल्लिखित करते हुए कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि आप अपने अध्यक्ष को बिना सूचना दिए ही मुख्यालय/कार्यालय से बाहर रहते हैं।
तथा जनसुनवाई के प्रति उदासीन हैं, जब की जनसुनवाई का कार्य शासन स्तर की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नगर पालिका व पंचायतों में तैनात सभी अधिशाषी अधिकारी प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से 12.00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहते हुए जनसुनवाई करेंगे।
जनसुनवाई के उपरांत शेष कार्यालय अवधि में कार्यालय के कार्यों का सुचारू रूप से संपादन/निर्वहन करेंगे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में पूर्व सूचना/पूर्व अनुमति के उपरांत ही जिला मुख्यालय/शासन स्तर पर आयोजित बैठकों में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे तथा अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होंगे।
गौरतलब हैं कि जनपद की अधिकाशं नगर पालिकाओं व पंचायतों में अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारियों के बीच आपसी मनभेद सुर्खियों में चलते आ रहे हैं। इसका जीताजगता उदाहरण नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा हैं, जिसमें भाजपा के वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी के बीच भीषण जंग चल रही हैं।
जिसकी तमाम वीडियो वायरल भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार हो रही हैं, जो मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सुर्खियां बटोर रहा हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन सब के बीच लागतार सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कड़ा रुखख्तियार करते हुए उपरोक्त आदेश जारी कर निर्देश दिया है।
अब देखना होगा कि कितने हद तक जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करने में सभी अधिशाषी अधिकारी प्राथमिकता के शिखर पर रहने में कामगार साबित होते हैं।