
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
संवाददाता की रिपोर्ट
जलालपुर।अम्बेडकर नगर। हनुमान मंदिर का लोकार्पण करने आए डीएम अविनाश सिंह से मुलाकात करके पूर्व नगर अध्यक्ष और सभासद प्रतिनिधि देवेश मिश्र ने नगर से संबंधित विभिन्न समस्याओं से ज्ञापन देकर अगवत कराया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते दिनों वार्ड नंबर (13) में सर्वेक्षण के दौरान फोटोशूट के बाद डस्टबिन को उठा ले जाने का घिनौना काम नगरपालिका कर्मचारियों ने किया है।

ज्ञापन देते समय उन्होंने जिलाधिकारी अविनाश सिंह को अवगत कराया कि जब इस बात की शिकायत नगर पालिका परिषद जलालपुर पहुंचकर की गई तो साथ में कुछ पत्रकार बंधु भी मौजूद थे तो महिला कर्मचारी से वार्ता हुई तो उन्होंने जनता को उत्पत्ति कहा और बोला इसलिए डस्टबिन नहीं रखा जाता।
जब अभी घटना क्रम की पत्रकार द्वारा बनाई गई वीडियो को प्रसारित कर दिया गया तो फोन कर उनको धमकी भी दिया जाने लगा कि तुम्हारे खिलाफ एफआईआर करवा दूंगी। वहीं सभासद रुक्मणी मिश्रा द्वारा दिए गए ज्ञापन में नेडा द्वारा शौचालय उनके वार्ड नंबर पच्चीस में विगत लगभग पच्चीस वर्षों पहले बनवाया गया था लेकिन लगभग दस वर्षों से उक्त शौचालय निष्प्रयोजन के तहत पड़ा हुआ है।


अनेकों बार साफसफाई की व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादित करने को कहा गया लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका शौचालय और वार्ड की साफसफाई व्यवस्था बद से बत्तर हालत में हो गई है। जब की प्रधानंत्री जी की स्वच्छता अभियान योजना उनकी प्रथम प्राथमिकता में हैं। फिर भी साफ सफाई की व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा हैं। पूर्व नगर अध्यक्ष व सभासद ने जिला अधिकारी अविनाश सिंह से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से निदान दिलाए जाने की मांग की।