Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरडीएम के सख्त निर्देश व औचक निरीक्षण के दूसरे दिन बिना हेलमेट...

डीएम के सख्त निर्देश व औचक निरीक्षण के दूसरे दिन बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के प्रकरण में मारपीट, क्या राजा के निर्देश से नाखुश लोगों ने किया मारपीट

अम्बेडकरनगर जिले में इस समय बड़ी दुर्दशा देखने को मिल रही हैं। आखिर शासन स्तर से जारी विभिन्न निर्देशों का अनुपालन करना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का कर्तव्य बनता है, लेकिन यहां सब कुछ मजाक बनता दिखाई पड़ रहा हैं।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले में इस समय बड़ी दुर्दशा देखने को मिल रही हैं। आखिर शासन स्तर से जारी विभिन्न निर्देशों का अनुपालन करना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का कर्तव्य बनता है, लेकिन यहां सब कुछ मजाक बनता दिखाई पड़ रहा हैं।

आखिर जिले के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को राजाओं की श्रेणी में आका जाता हैं, लेकिन कुछ हद तक पुलिस अधीक्षक के कार्यशैली से पुलिस महकमे में सुधार देखने को मिल भी रहा हैं, परंतु प्रशासनिक कार्यप्रणाली के अनुसार जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर न तो पालन हो रहा हैं, और न ही किसी को कोई फर्क पड़ता दिखाई पड़ रहा हैं।

आप को बता दें कि अभी एक दिन पूर्व ही जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मल्होत्रा पेट्रोल पंप व अन्य पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया था उस समय मल्होत्रा पेट्रोल पंप पर कुछ व्यक्ति बिना हेलमेट के ईंधन अपने गाड़ियों में भरवाते मिले थे इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पेट्रोल पंप मालिक को सख़्ती से हिदायत दी थी कि बिना हेलमेट के ईंधन अगर कोई सप्लाई करता मिलेगा तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हालांकि इसका नतीजा यह हुआ कि बुधवार 5 मार्च को जनपद मुख्यालय के डीएम आवास के निकट पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति बिना हेलमेट लगाएं पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवाने की सेल्समैन से जिद ठान लिया और हद तो उस समय हो गई जब सेल्समैन और उसके बीच हाथापाई हो गई इस दौरान सेल्समैन के बैग में पेट्रोल सेल करने से संबंधित रखी धनराशि की खुलेआम लूट कर ली गई।

जनपद मुख्यालय पर इस प्रकार की घटित घटना से प्रशासन की खिल्ली तो उड़ ही रही हैं, लेकिन इससे ज्यादा सूबे की सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अंतर्गत शांति व्यवस्था कायम न कर पाने में विफल प्रशासन के ऊपर सख़्त कार्रवाई न किए जाने की चर्चा भी आम हो रही हैं।

पीड़ित ने बताया कि भटपुरा निवासी कुणान शर्मा ने खुद को फौजी बताया और वह अपने साथियों के साथ पेट्रोल भरवाने आया था। हेलमेट न होने के कारण जब पेट्रोल देने से मना किया गया तो उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने सेल्समैन से 31 हजार रुपए और उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन भी छीन ली।

गौरतलब हैं कि जनपद मुख्यालय के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल न मिलने से नाराज़ युवकों ने जबरन सेल्समैन से खुलेआम मारपीट की घटना को अंजाम देने में सफल साबित हो गए। घटना दहीरपुर स्थित शिवा फिलिंग स्टेशन की है। पीड़ित सेल्समैन ग्रीस वर्मा ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर दे कर सम्पूर्ण घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई है।

अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा….!?

संपूर्ण घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को पेट्रोल न देने की निर्देश के माध्यम से सख़्त हिदायत दे रखी है, वही घटना के बाबत अकबरपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर श्रीनिवास पाण्डेय ने बताया कि प्रकरण की जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!