ट्रांसफार्मर का तार एवं समरसेविल चोरी करने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कबाड़ी को बेचा था चोरी का सामान

ज्ञातव्य हो कि जलालपुर थाना क्षेत्र के अशरफपुर भुआ स्थित अवध कोल्ड स्टोरेज से चोरी हुए लोहे के गेट तथा ट्रांसफार्मर के तार और समरसेवल के मामले में इंद्रल यादव और अवधेश यादव को गिरफ्तार किया है।

0
97

अवध की शान – आप की अपनी पहचान

अरविंद सोनी/अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार

अम्बेडकरनगर जनपद में पुलिस ने एक कोल्ड स्टोरेज से बिजली उपकरणों की चोरी के प्रकरण का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ज्ञातव्य हो कि जलालपुर थाना क्षेत्र के अशरफपुर भुआ स्थित अवध कोल्ड स्टोरेज से चोरी हुए लोहे के गेट तथा ट्रांसफार्मर के तार और समरसेवल के मामले में इंद्रल यादव और अवधेश यादव को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय हैं कि पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार निर्देश पर चल रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के बाबत जलालपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की घटना में शामिल दोनों आरोपियों को उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर से दबोचा है।

पुलिसिया कार्रवाई के बाबत पूछताछ के दौरान इंदल यादव ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी मेवालाल के साथ मिल कर कोल्ड स्टोरेज से गेट चोरी किया था चोरी का सामान कबाड़ी अवधेश कुमार यादव को 1700 सौ रुपए में बेचा था जिसमें दोनों आरोपियों को 850 तथा 850 रुपए बंटवारे में मिले थे।

इंदल ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने इसी कोल्ड स्टोरेज से ट्रांसफार्मर का तार एवं समरसेबल को भी चोरी कर घटना को अंजाम दिया था। उपरोक्त समान को मालीपुर रोड पर एक अनजान व्यक्ति से कम दाम में बेच दिया था। पुलिसिया छापेमारी से बचने के लिए मेवालाल फरार हो गया है। जलालपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here