
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले की टांडा कोतवाली पुलिस व अलीगंज पुलिस ने 6 मार्च की देर शाम अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर आम जनमानस को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया भारी पुलिस बल को देख लोगों ने टांडा कोतवाली पुलिस व अलीगंज पुलिस के द्वारा क्षेत्र में निगाह रखने की सराहना की।

गौरतलब हैं कि टांडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने सर्वप्रथम भारी पुलिस बल के उप निरीक्षक वेद प्रकाश यादव तथा अन्य सिपाहियों के साथ टांडा कोतवाली से होते हुए टांडा चौक घंटाघर से जुबेर चौराहे व छोटीबाजार से तलवापार बाबा होते हुए कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण शील रहते हुए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया।
सब कुछ ठीक मिलने के दौरान संदिग्ध लोगों को चेतावनी दी कहा कि क्षेत्र में होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार से सौहार्द बिगाड़ने वालों को कदापि बख्शा नहीं जाएगा।


वही थाना अलीगंज के थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव भी भारी पुलिस बल के साथ अलीगंज थाने से भ्रमण शील रहते हुए ताज टॉकीज होते हुए जुबेर चौराहे व छोटी बाजार तथा तलवापार से अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्यों से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया।
आम नागरिक को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया ज्ञातव्य हो कि टांडा कोतवाली पुलिस व थाना अलीगंज पुलिस रोज की भांति शाम में पैदल गस्त कर सभी को सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु डोर टू डोर आम नागरिकों को अहसास कराने में निर्णायक भूमिका निभाते नजर आ रही हैं।