टांडा कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी को उसके घर पर दबिश दे कर न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू के तहत धर दबोचा

टांडा कोतवाली पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत एनबीडब्लू वारंट के बाबत एक नफर वारंटी को रविवार को लगभग 2.15 बजे उसके घर पर दबिश देकर धरदबोचा।

0
100

अवध की शान – आप की अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद की टांडा कोतवाली पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत एनबीडब्लू वारंट के बाबत एक नफर वारंटी को रविवार को लगभग 2.15 बजे उसके घर पर दबिश देकर धरदबोचा।

गौरतलब हैं कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के क्रम में टांडा कोतवाली में तैनात दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के द्वारा चलाए जा रहे अपराधों के रोकथाम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय के मार्गदर्शन में क्षेत्रा अधिकारी सुभम कुमार के कुशल नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत।

माननीय न्यायालय के द्वारा जारी एनबीडब्लू वारंट वाद संख्या 38/2024 मुकदमा अपराध संख्या 137/22 धारा 128 द. प्र. सं. न्यायालय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जनपद अम्बेडकरनगर से संबंधित वारंटी गुलाम नवी पुत्र स्वर्गीय रहमत अली निवासी पुंथर थाना कोतवाली टांडा को उप निरीक्षक रामाग्रय मय उप निरीक्षक अजय कुमार मय हमराह कांस्टेबल सैफुद्दीन थाना कोतवाली टांडा को गत रविवार को लगभग 21.15 बजे वारंटी अभियुक्त के घर पर दबिश देकर धरदबोचने में कामयाबी हासिल कि हैं।

ज्ञात हो कि टांडा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किए वारंटी अभियुक्त गुलाम नवी पुत्र स्वर्गीय रहमत अली के ऊपर विधिक रूप से तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए संबंधित न्यायालय भेज दी है। टांडा कोतवाली पुलिस कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्य में नित्य प्रति दिन अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने का प्रयास करती दिखाई पड़ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here