
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जनपद की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक हत्या किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। ज्ञातव्य हो कि बलिया जगदीशपुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह का शव गांव के बाहर संदिग्ध हालत में मिला। स्थानीय लोगों ने सुबह के समय शव को देखा और तुरंत टांडा कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी त्वरित सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में ले लिया है।

गौरतलब हैं, कि मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं, जिससे युवक की हत्या किए जाने की संभावना जताई जा रही हैं। घटना क्रम की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों ने साफ़ तौर पर पुलिस से हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
क्षेत्रा अधिकारी सुभम कुमार के निर्देश एवं टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्य में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के बाबत दिशा निर्देश दिया है, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए विस्तृत जांच पड़ताल शुरू कर दी गई हैं।
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि घटना का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।