
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले की टांडा कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने शनिवार को नगर पालिका टांडा के सभासद व उसके साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। साथ ही वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने व गर्भवती होने पर जानमाल की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने सभासद और उसके दोस्त के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गौरतलब हैं कि टांडा कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके घर के पड़ोस में सभासद मन्नू कन्नौजिया रहते हैं। मन्नू कन्नौजिया के घर से एक बल्ब जलाने के लिए बिजली का तार लगाया है।
ज्ञातव्य हो कि लगभग छह माह पहले विश्वकर्मा पूजा के दिन वह रात में लाइट न होने पर मन्नू के घर तार देखने गई थी, जहां मन्नू अपने साथी सतीश कनौजिया निवासी मोहल्ला छज्जापुर दक्षिण के साथ शराब पी रहा था। आरोप है कि दोनों ने उसे घर में खींच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया। वीडियो दिखाकर युवती को ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि वह पांच माह के गर्भ से है। इसकी जानकारी दी तो दोनों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुंह बंद रखने के लिए कहा।
तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सभासद व उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। देर रात मामले में दोनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच चल रही है। आरोपियों को जल्द जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।