जिलाधिकारी ने अवध की शान न्यूज़ की खबर को लिया संज्ञान आज ही शीर्षक: कोहरे के कहर से ठंड के आगाज़ में हो रही बढ़ोत्तरी, बच्चों को स्कूल जाने में हो रही दुश्वारियां, की खबर हुई थी प्रसारित

अम्बेडकरनगर जनपद मुख्यालय समेत सम्पूर्ण तहसील में बदलते मौसम के बाबत बुधवार को घने कोहरे के बीच लोगों को ठंड बढ़ने के कारण भारी दुश्वारियों को तो झेलना पड़ा लेकिन वही नौनिहालों को भी ठंड में स्कूल जाने पर मजबूर होना पड़ा था इस खबर को प्रमुखता से अवध की शान न्यूज़ ने प्रसारित किया था।

0
208

जिलाधिकारी में लिया खबर संज्ञान नौनिहालों के स्कूलों में ठंड के कारण छुट्टी घोषित, अवध की शान न्यूज़ टीम जिलाधिकारी अविनाश सिंह को आभार व्यक्त करती हैं।

अवध की शान - आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद मुख्यालय समेत सम्पूर्ण तहसील में बदलते मौसम के बाबत बुधवार को घने कोहरे के बीच लोगों को ठंड बढ़ने के कारण भारी दुश्वारियों को तो झेलना पड़ा लेकिन वही नौनिहालों को भी ठंड में स्कूल जाने पर मजबूर होना पड़ा था इस खबर को प्रमुखता से अवध की शान न्यूज़ ने प्रसारित किया था।

जिसे जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान तथा वर्तमान में हो रही ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त बोर्ड के कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक के संपूर्ण परिषदीय राजकीय शासकीय सहायता प्राप्त निजी मानता प्राप्त तथा सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड सहित विद्यालय में अध्ययनरत्न छात्र-छात्राओं हेतु दिनांक 23.1.2025 से 25.01.2025 तक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने साथ ही कक्षा 5 से 12 तक की कक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित किए जाने की विद्यालय प्रबंधनों को निर्देश जारी करने का आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है।

आदेश के क्रम में यह भी कहा है कि उक्त अवधि में कक्षा 5 तक के परिषदीय/सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा, उन्होंने कहा कि परंतु समस्त शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय अवधि में उपस्थित रहकर डीबीटी यू डाइस अपार आईडी व अन्य विभागीय कार्यों के दायित्व का निर्वहन करेंगे।

उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है। हालांकि अवध की शान न्यूज़ टीम हमेशा जनहित से जुड़े मुद्दे को तत्पर्क एवं तथ्यात्मक रूप से उजागर कर उठाने का प्रयास करता है और कहीं ना कहीं जब उच्च अधिकारी खबरों को संज्ञान में लेकर निर्णयात्मक कार्यवाही कर कोई आदेश जनहित में जारी करते हैं, तो अवध किसान न्यूज़ टीम का उत्साह वर्धन होता है, नौनिहालों को ठंड एवं घने कोहरे के बीच स्कूल जाने में झेलनी पड़ रही थी दुश्वारियां लेकिन अब उनको जिलाधिकारी ने राहत दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here