अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद की टांडा कोतवाली में तैनात कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने सर्वप्रथम जलवा क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट कर उद्घाटन किया।

उसके बाद उन्होंने जलवा क्रिकेट टूर्नामेंट में सबसे पहले क्रिकेट मैच में बैटिंग कर छक्का-चौवा लगा कर उक्त मैदान में मौजूद लोगों का मनमोह लिया उपरोक्त टूर्नामेंट मैदान में मौजूद लोगों ने उनकी खेल में रुचि देख एक अलग पहचान उनमें देख खूब सराहना की हालांकि अगर देखा जाए तो इस प्रकार टांडा कोतवाली में तैनात कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी अकबरपुर कोतवाली में तैनात रहे उन्होंने वहां भी अपनी एक अलग पहचान बनाई, उसके बाद जलालपुर कोतवाली में तैनात रहे वहां भी उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी, वही सम्मनपुर थाना प्रभारी रहते उन्होंने अपनी कार्यशैली के अनुसार जनता के खूब सेवा किया।

ज्ञातव्य हो कि सम्मनपुर थाना प्रभारी रहते उन्होंने जनता की सेवा, सुरक्षा करते हुए उनको तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुंभ ने इब्राहिमपुर थाने का चार्ज दिया, उन्होंने वहां भी अपना कार्यकाल बेहतरीन रूप से तत्काल निभाया उसके पश्चात उनको टांडा कोतवाली में तैनात कोतवाल के रूप में किया गया वर्तमान समय में टांडा कोतवाली में तैनात कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी यहां तैनात रहते जनता को अपनी सेवा बेहतर रूप से दे कर सब का दिल जीत लिया है।

हालांकि जिस प्रकार टांडा कोतवाली अतिसंवेदन शीलता की श्रेणी में आती हैं, यहां की कोतवाल के रूप में जिम्मेवारी बेदाग रूप से संभालना सबके बस्कि बात नहीं टांडा कोतवाली में तैनात कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने टांडा कोतवाली की जिम्मेवारी संभाल कर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में महारत हासिल कर रखी हैं।