जनपद में 700 करोड़ का ऋण वितरित – यूपी दिवस पर युवाओं को मिला बड़ा तोहफ़ा, 225 युवाओं को युवा उद्यमी योजना का मिला लाभ

अम्बेडकरनगर जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित विशेष कार्यक्रम के तहत युवाओं और जरूरतमंदों को बड़ी सौगात मिली हैं।

0
103

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार

अम्बेडकरनगर जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित विशेष कार्यक्रम के तहत युवाओं और जरूरतमंदों को बड़ी सौगात मिली हैं।

उल्लेखनीय है कि उपरोत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का ई-पोर्टल लॉन्च किया गया, जिसका सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री और राज्यपाल का संबोधन भी सुना गया।

कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण जीजे वितरण की गई, जैसे 225 युवा उद्यमियों को 6.75 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 31.50 करोड़ का सीसीएल वितरण किया गया।

विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत कुल 700 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण किया गया। उक्त समारोह में दिव्यांजनो को ट्राईसाईकिल और ओडीओपी लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किए गए।

ज्ञातव्य हो कि कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने युवाओं को रोजगार के अंतर्गत नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस के अतरिक्त गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई, और विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के निपुण छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित होने के दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस की थीम “विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” होता दिख रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना को एक महत्वकांक्षी और दूरदर्शी योजना बताते हुए कहा कि जनपद में किसी भी युवा का काम आर्थिक तंगी के कारण नहीं रुकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here