Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरजननी सुरक्षा का हाल-बेहाल, 2884 लाभार्थियों को नहीं हुआ भुगतान

जननी सुरक्षा का हाल-बेहाल, 2884 लाभार्थियों को नहीं हुआ भुगतान

अम्बेडकरनगर जिले में संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर सरकार का जोर है। इसके लिए जननी सुरक्षा योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव होने पर 1400 रुपये और नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाती है।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले में संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर सरकार का जोर है। इसके लिए जननी सुरक्षा योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव होने पर 1400 रुपये और नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाती है।

जिले में 2884 लाभार्थियों को जननी सुरक्षा योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकारी अस्पताल में प्रसव के 24 घंटे से 15 दिन के अंदर प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाने का नियम है। इसके तहत प्रक्रिया संबंधित अस्पताल को ही पूरी करानी होती है।

जिले में योजना के क्रियान्वयन में जिम्मेदार लापरवाही कर रहे हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक संस्थागत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 व शहरी क्षेत्र में 1000 रुपये का भुगतान किया जाता है।जिले के सरकारी अस्पतालों में फरवरी तक जहां 20,348 संस्थागत प्रसव हुए हैं, वहीं निजी अस्पतालों में 17,176 प्रसव कराए गए हैं। विभाग ने 17,464 लाभार्थियों को भुगतान किया है।

जबकि 2884 लाभार्थियों को आज भी भुगतान का इंतजार है। विभाग की ओर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा तो खूब होती है, लेकिन उसका कोई लाभ नहीं मिल पाता है। अधिकारियों का भुगतान को लेकर अलग तर्क हैं। फिलहाल यह वित्तीय वर्ष बीतने वाला है और उम्मीद है इसी माह भुगतान हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!