
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अरविन्द सोनी ब्यूरो प्रमुख अम्बेडकरनगर
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली पुलिस की सतर्कता के चलते गुमशुदा दोनों बच्चे अलीगंज थाना क्षेत्र के सूरापुर से बरामद हो गए। पुलिस ने दोनों बच्चों को परिजनों को सुपुर्द कर राहत की सांस ली।
पहितीपुर चौराहा से मंगलवार की सुबह विपिन तिवारी के दोनों पुत्र जिसमें सिद्धार्थ तिवारी (आठ) वर्ष एवं आसम तिवारी (नौ) वर्ष घर से अचानक गायब हो गए। पहितीपुर चौराहा निवासी जुगुन तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर दोनों नातियों के गुमशुदा होने की तहरीर दी।
तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और अलीगंज थाना क्षेत्र के सुरापुर से दोनों बच्चों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय, उपनिरीक्षक शशांक शुक्ला व विजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अजय कुमार शुक्ला और गौरव यादव साथ रहे।