
खिलाड़ी हमारे देश के गौरव हैं…प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ आभास सिंह मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर अम्बेडकरनगर
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर। राज्य स्तरीय ओपन महिला और पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतियोगिता शुभारंभ करने के बाद राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर अम्बेडकरनगर के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ आभाष सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ी हमारे देश के गौरव हैं।
प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ आभास ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन संयोजक और सचिव जिला ओलंपिक संघ, डा0 हनुमान प्रताप सिंह ने की और अपने संबोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । आर्यक्रम आयोजक जिला क्रीड़ाधिकारी, शीला भट्टाचार्य द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए हौसला बढ़ाया गया।
बताते चलें कि यह प्रतियोगिता सचिव जिला ओलंपिक संघ सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह के अनुरोध पर खेल निदेशालय यूपी द्वारा जनपद को आवंटित की गई है और जिला खेल कार्यालय द्वारा सफल आयोजन कराया जा रहा है।
गोरखपुर को हराकर अंबेडकरनगर पहुंची सेमीफाइनल में
राज्य स्तरीय महिला पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन
मैच के दूसरे दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला डबल्स में अंबेडकरनगर और वाराणसी की टीम पहुंची सेमीफाइनल्स ,मेंस डबल में वाराणसी और आजमगढ़,सिंगल्स में आजमगढ़ और बांदा मेंस सिंगल दूसरी टीम आजमगढ़ सेमीफाइनल में पहुंची तथा गोरखपुर और अंबेडकरनगर के मैच में 30..21 से अंबेडकरनगर की अपूर्वा और वसुंधरा ने गोरखपुर के तनिष्क और सुरभि को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इससे पूर्व हुए मैच में अंबेडकरनगर की वसुंधरा ने आजमगढ़ की शगुन वर्मा की 30..25 से हराया इससे पूर्व विशाल कुमार और सतेंद्र ने बांदा के अविरल और वाशु को हराया। पुरूष एकल में बासु बाँदा ने मनीष कुमार पटेल प्रतापगढ़ को 30-8, शशांक पाठक आजमगढ़ ने हर्षित गोरखपुर को 30-3, प्रशांक पाठक आजमगढ़ ने सुमित सिंह प्रयागराज को 30-4 एवं उदय प्रताप आजमगढ़ ने अंशुमान गुप्ता सुल्तानपुर को 30-12 के अन्तर से पराजित किया।
महिला एकल में सुरभि सिंह गोरखपुर ने सिमरन बानो प्रतापगढ़ को 30-24, अंजलि चौहान गोरखपुर ने आंचल वाराणसी को 30-28, श्रेया आजमगढ़ ने समीना खातून गोरखपुर को 30-15, समरीन बानो प्रतापगढ़ ने माण्डवी सिंह सुल्तानपुर को 30-28 के अन्तर से पराजित किया।
निर्णायक भूमिका के रूप में इनकी रही मौजूदगी
मनीष सिंघ कानपुर, करन श्रीवास्तव आजमगढ़, अमन त्रिपाठी अयोध्या, राहुल घोष महाराजगंज, मनीष कुमार सहारनपुर, आर्यवर्धन सिंह बांदा, सीमा चौहान आजमगढ़, शेजल वसीम अयोध्या, रामनारायण शर्मा गारेखपुर, शुभम राव आजमगढ़ शामिल है।
इस अवसर पर आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक सुमेधा यादव, अदनान अहमद, देशपाल सिंह, अभिषेक उपाध्याय एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।