
अम्बेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अशरफपुर बरवा बाजार के बाइक शोरूम मालिक अब्दुल्ला अंसारी ने इंश्योरेंस की रकम हड़पने के लिए अपने ही शोरूम से बाइक चोरी की घटना के बाबत पटकथा तैयार की थी। अंतोगत्वा मंगलवार को पुलिस ने घटना को बेनकाब करते हुए सफल अनावरण कर बाइकें बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
एएसपी पूर्वी विशाल पांडेय ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अब्दुल्ला अंसारी उर्फ मुन्ना ने अशरफपुर बरवा गांव का रहने वाला है। उसका बाजार में बाइक का शोरूम है। कारोबार में घाटा चल रहा था। इसकी भरपाई के लिए आरोपी ने बाइक चोरी कर इंश्योरेंस का रुपया हड़प करने की पटकथा खुद तैयार की थी।
13 मार्च की शाम शोरूम बंद करने से पहले वहां से आठ बाइक निकालकर पास के कमरे में छिपा दी थीं। इसके बाद शटर का ताला खुला छोड़कर घर चला गया था। 14 मार्च को होली के दिन शोरूम बंद था। 15 मार्च को सुबह वह शोरूम पर पहुंचा। इसके बाद उसने शोरूम का ताला तोड़कर बाइक चोरी होने की झूठी सूचना पुलिस को दी थी।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस के शक की सुई वहीं से कारोबारी की तरफ घूम गई जब पुलिस को जांच में पता चला कि एजेंसी का सीसीटीवी खराब है। इसके बाद पुलिस ने सभी पहलुओं की गहनता से जांच की।
आसपास के सीसीटीवी को खंगाला। किसी भी फुटेज में शोरूम से बाइक के आने व जाने की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एजेंसी मालिक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने राज खोल दिया। उसकी निशानदेही पर शोरूम के बगल के कमरे को खोलने पर अंदर से आठ नई बाइक पुलिस को बरामद हो हुईं।
पुलिस ने आरोपी बाइक शोरूम मालिक को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया है, जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया।