
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार
अम्बेडकरनगर जनपद मुख्यालय पर परिवहन विभाग द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में महत्वपूर्ण सुरक्षा निर्देशों की घोर अनदेखी करने का मामला सामने आया है।
गौरतलब हैं कि चार महीने पूर्व परिवहन विभाग ने सभी बसों में एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगवाने का आदेश दिया था, लेकिन अकबरपुर डिपो में अभी तक केवल 5 बसों में ही उक्त उपकरण लगा रखा है। आप को बता दें कि जनपद मुख्यालय के अकबरपुर डिपो में कुल 72 बसों का संचालन किया जा रहा हैं, जिसमें से 61 बसे कुंभ मेले के लिए लगाई गई हैं।
और 11 बसे अन्य मार्गों पर यातायात की सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। एंटी स्लीपिंग डिवाइस मात्र लंबे मार्ग पर चलने वाली 5 बसों में लगाया गया है। जिनमें लखनऊ रूट की तीन कानपुर की एक और दिल्ली की एक बस शामिल हैं।
उपरोक्त डिवाइस यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। बस चालक के सीट के सामने लगा यह उपकरण चालक की सक्रियता कम होने पर सेंसर के माध्यम से 🚨 अलार्म बजा कर सक्रिय भूमिका चालक के लिए और यात्रियों के लिए अदा करनें का काम करता हैं।
अगर स्टीयरिंग में कोई हलचल नहीं होती तो यह तेज़ 🚨 अलार्म बजा कर चालक और परिचालक को सतर्क कर देता हैं। जिससे दुर्घटना को कम करने में मददगार साबित होता हैं।
क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक हरिओम श्रीवास्तव ने आश्वाशन दिया है, कि शीघ्र ही लंबे मार्ग की सभी बसों में उक्त सुरक्षा उपकरण जल्द ही लगा दिया जाएगा। हालांकि, आदेश हुए चार महीने का लंबा समय बीत जाने के बाद भी अधिकांश बसों में इस महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण की कमी-अकबरपुर डिपो एवं यात्रियों के लिए चिंता का विषय है।