Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरयुवक ने अपनी मंगेतर के ऊपर शक करते हुए काटा उसका गला:युवक...

युवक ने अपनी मंगेतर के ऊपर शक करते हुए काटा उसका गला:युवक का भी शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लकता मिला, पुलिस की गुत्थी जांच में उलझी, एसपी में किया तत्काल निरीक्षण

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले की इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में एक युवक शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। इस प्रकरण की पूरी कहानी ने पूरे मामले को संदिग्ध बना दिया है।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक युवती भी चाकी लगने से घायल हुई है। जिसका इलाज सरकारी जिला अस्पताल में चल रहा है।

दबी जुबान से चर्चा यह भी है कि मृतक युवक और चाकू लगने से घायल युवती की शादी भी उन दोनों के बीच आपस में तय हुई थी। हालांकि इस बीच युवक को शक था कि उसकी होने वाली पत्नी किसी अन्य के प्रेम प्रसंग में उलझी है। इसी बात को लेकर शुक्रवार शाम मृतक युवक अहिरौली थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक कुमार पुत्र राजन इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अमीनपुर गांव अपने होने वाले ससुराल रमेश कुमार के घर पहुंचा और प्रेम प्रसंग की बात को लेकर आपस में कहासुनी शुरू हो गई।

इस दौरान ससुरालीजनो और युवक के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस झगड़े में युवती को चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। इस झगड़े के बाद की जो कहानी घटना के दौरान मौजूद लोग बताते हैं।

अगर उसे माना जाए तो वह चौंकाने वाली होगी। इस दौरान इब्राहिमपुर पुलिस को कुछ ही देर में घटना की सूचना मिलती हैं, और घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने पर युवक का फंदे से लटकता शव मिलता है। साथ ही चाकू बाजी से संबंधित सूचना भी पुलिस को मिलती हैं। हालांकि जो तथ्य सामने आ रहे हैं, युवक की हत्या की तरह सांकेतिक इशारा कर रहे हैं।

खैर ये विषय पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के टीम द्वारा जांच में खुद सामने आ जाएगा। घटना के बाद युवती के भाई द्वारा भी कुछ दबी जुबान से बताया गया कि जब वह घर पहुंचा तो उसकी बहन के गले पर धारदार हथियार से कटने के निशान थे। और खून काफी बह रहा था। यह घटना स्थल पर ही खड़ा था। इस स्थित को देखते हुए युवक भागने लगा।

और इस दौरान हल्ला गुहार लगाने पर स्थानीय लोगों को इकट्ठा होता देख वह घर में घुस गया। और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। गांव वालों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ हैं। इसके दो दिन पहले भी युवक द्वारा युवती के घर आकर जबरदस्त झगड़ा किया गया था।

उल्लेखनी है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने घटना का अनावरण करने की हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक केशव के निर्देश पर सुभम कुमार क्षेत्रा अधिकारी टांडा घटना में हत्या हत्यसमेत अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!