Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरबिजली कर्मियों की हड़ताल से निपटने के उद्देश्यों से विभागीय तैयारी तेज:आईटीआई...

बिजली कर्मियों की हड़ताल से निपटने के उद्देश्यों से विभागीय तैयारी तेज:आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्रों को एनटीपीसी टांडा में मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद में बिजलीकर्मियों द्वारा 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार करने की घोषणा कर दी गई हैं। पूर्वांचल और दक्षिणांचल के निजीकरण के प्रस्ताव का विरोध कर रहे बिजलीकर्मियों हड़ताल से निपटने के उद्देश्यों से जिला प्रशासन ने विशेष रूप से कमर कस ली हैं।

जिला प्रशासन ने बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी तेज कर दी है। इसके बाबत जनपद के आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के इलेक्ट्रानिक ट्रेड के प्रशिक्षित छात्रों का डेटा तैयार किया जा रहा हैं।

इस सभी छात्रों को एनटीपीसी टांडा के तकनीकी विभाग के विशेषज्ञों के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। जिला प्रशासन लगभग 300 छात्रों की सूची तैयार कर रहा हैं। इन्हें पहले भी बिजलीकर्मियों के हड़ताल के दौरान बिजली घरों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

उक्त संबंध में क्या बोले अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता..?

अपर जिला अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के उद्देश्यों से आईटीआई के प्रधानाचार्य और अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दअरसल इस भीषण गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे और उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना न करना पड़े इन्हीं कारणों से जिला प्रशासन काफी एलर्ट मोड पर आ गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!