Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरप्राथमिक विद्यालय के अंदर स्कूल की छुट्टी होने के बाद घंटों कमरे...

प्राथमिक विद्यालय के अंदर स्कूल की छुट्टी होने के बाद घंटों कमरे में बंद रहा मासूम छात्र:अम्बेडकरनगर जिले से जुड़ा मामला सरकारी अध्यापकों की बड़ी लापरवाही हुई उजागर

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अरविन्द सोनी ब्यूरो प्रमुख अम्बेडकरनगर

अम्बेडकरनगर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में छात्र को स्कूल की छुट्टी होने के बाद कमरे में बंद कर के चले जाने से मासूम छात्र घंटों कमरे में कैद रहा खिड़की से रोता बिलखिलाता छात्र अपने आप को स्कूल के बंद कमरे से निकलने के लिए आवाज देता रहा।
ईश्वर की कृपा रही कि इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एक युवक घूमते-टहलते अचानक पहुंच गया।

और मासूम छात्र के रोने बिलखिलाने की आवाज को सुनकर खिड़की के पास पहुंच गया। जब युवक ने अपने मोबाइल का कैमरा ऑन कर के पूरे घटना क्रम की वीडियो बना कर मासूम छात्र से घटना के संबंध में पूछताछ की और उसका नाम व पता तथा पिता और गांव का नाम पूछने पर मासूम छात्र ने अपना नाम शिवम बताया।

हालांकि मामला उजागर होते ही स्थानीय लोगों और परिजनों के पहुंचने के बाद हंगामा मच गया। दअरसल अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में कक्षा 4 का छात्र शिवम स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही से लगभग तीन घंटे विद्यालय के अंदर ताले लगे कमरे में कैद था।

स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षक और कर्मचारी उसे स्कूल के कमरे में सोते हुए ताला बंद कर कमरे में छोड़ कर चले गए। रोते बिलखिलाते मासूम छात्र की आवाज सुन कर एक युवक खिड़की के पास पहुंचा उसने उस मासूम छात्र को दिलासा दिया कि घबराओ नहीं हम आप को यहां से निकालेंगे आप के मम्मी पापा को आ जाने दो उस युवक ने स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों को सूचना दी। सूचना प कर पहुंचे परिजन स्कूल के बाहर बवाल मचाने लगे। उसके बाद स्कूल से मासूम छात्र को ताले लगे बंद कमरे से बाहर निकाला गया।

प्रकरण की जानकारी होते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह तत्काल एक्शन में आ गए और उन्होंने मामले में बिना हीलाहवाली करते प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।
ज्ञातव्य हो कि सिकंदरपुर के नटहिया बस्ती निवासी राजेश कुमार का पुत्र शिवम गुरुवार को स्कूल गया था। दोपहर 12.30 बजे छुट्टी के बाद वह कमरे में सो गया।

शिक्षकों ने बिना जांच पड़ताल किए स्कूल और कमरे में ताला लगा दिया। जब शिवम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तकरीबन तीन घंटे बाद शिवम की नींद खुली और इस दौरान शिवम बंद कमरे की स्कूल के बाहरी खिड़की से रोते बिलखिलाते आवाज देना शुरू कर दिया। आसपास के पहुंचे लोगों ने तत्काल मासूम छात्र शिवम को दिलासा देना शुरू कर दी और तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी गई।

इस घटना क्रम की सबसे पहले शिवम की मदद में पहुंचे युवक ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही मासूम छात्र शिवम के परिजनों के पहुंचने पर हंगामा होना शुरू हो गया। उसके बाद स्कूल का ताला खोलकर बच्चे को स्कूल से बाहर निकाला गया। घटना के बाद प्रधानाध्यापक दयाराम राजभर को निलंबित कर दिया गया।

उक्त संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने निलंबन की पुष्टि कर दी। उन्हें कहा कि इस तरह की बड़ी लापरवाही क्षम्य योग नहीं है। इस प्रकार की जनपद में यह दूसरी घटना सामने आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!