Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरपूर्व कमेटी को भंगकर सर्वसम्मति से संयुक्त प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारणी...

पूर्व कमेटी को भंगकर सर्वसम्मति से संयुक्त प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारणी का हुआ गठन:तीसरी बार फखरे आलम को चुना गया अध्यक्ष

सर्वसम्मति से तीसरी बार फखरे आलम खान एडिटर इन चीफ सूचना न्यूज को अध्यक्ष पद व पहलीबार सुनील शर्मा बस्ती मेरी बस्ती के जिला संवाददाता को मीडिया प्रभारी के पद पर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले के टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत लंबे अंतराल से पत्रकारों की लड़ाई में अहम भूमिका का किरदार निभाते चले आ रहे संयुक्त प्रेस क्लब की एक बैठक वरिष्ठ पत्रकार सरफराज अहमद के आवास पर आहुत की गई। उक्त बैठक संयुक्त प्रेस क्लब के संरक्षक सत्य प्रकाश मौर्य व मार्गदर्शक मंडल के सत्य प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

जिसमें पुनः तीसरी बार फखरे आलम खान को संयुक्त प्रेस क्लब का अध्यक्ष व कृष्ण कुमार कसौधन को सर्वसम्मति से महामंत्री पद पर चुना गया। टांडा तहसील के पत्रकारों का संयुक्त प्रेस क्लब एक प्रमुख संगठन के रूप में कार्य कर रहा हैं। जिसकी एक आवश्यक बैठक शनिवार को आहुत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से तीसरी बार फखरे आलम खान को संयुक्त प्रेस क्लब का अध्यक्ष पद पर चुन कर सम्मान से नवाजा गया।

ज्ञातव्य हो कि फखरे आलम ने पूर्व कमेटी को भंगकर नई कमेटी के कार्यकारणी का गठन की सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के बीच बात रखी जिसपर सभी बैठक में मौजूद लोगों ने एक मत होकर उनका समर्थन किया। और पुनः नई कार्यकारणी का गठन किया। और संगठन के संरक्षक सत्य प्रकाश मौर्य व सत्य प्रकाश पांडेय ने आम सहमति से चुनाव की बात को रखते हुए नई कार्यकारणी के गठन की बात कहीं जिसपर सभी मौजूद लोगों ने एक मत होकर सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी का गठन किया।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार फखरे आलम खान को पुनः तीसरी बार संगठन का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही महामंत्री पद पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार कसौधन को सौंपा गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद विराजमान हुए नूर आलम व उपाध्यक्ष के पद पर राम कुमार सोनी व वरिष्ठ पत्रकार प्रतीक सोनी को वरिष्ठ सचिव के पद पर सुशोभित किया गया। ओम शंकर सोनी व सरफराज अहमद व संदीप जायसवाल को सचिव के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई।

कोषाध्यक्ष के पद पर अहम जिम्मेदारी आदित्य कुशवाहा को सौंपते हुए। संगठन मंत्री मिन्नतुल्लाह को बनाया गया। मीडिया प्रभारी का पद सुनील शर्मा बस्ती मेरी बस्ती को सौंपा गया।
लीगल एडवाइजर अब्दुल माबूद के साथ ही वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य सुनील सिंह सलूजा, सैय्यद मोहम्मद राशिद, सैय्यद अदनान, मोहम्मद सलमान, श्याम शर्मा, को सर्वसम्मति से चुना गया।

साथ ही कार्यकारणी सदस्य के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जावेद सिद्दीकी का चुनाव भी सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित संयुक्त प्रेस क्लब के अध्यक्ष फखरे आलम ने कहा कि आप सभी पत्रकार साथियों ने जो मुझपर विश्वास करते हुए मुझे तीसरी बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। मैं आप सभी का आभारी हूं। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पत्रकारों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिए मै आप सभीं के साथ कदम से कदम मिला कर अनेक प्रास्थिति में लड़ाई लड़ने के लिए अग्रसर रहूंगा।

उन्होंने कहा कि संगठन के हित के लिए हर समय तैयार रहूंगा। साथ ही उन्होंने सभी चुने गए पदाधिकारियों को भी माला पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही इस बैठक में संगठन के विस्तार और उसके अन्य कार्यों पर भी चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने एक मत से अपना विचार रखा कि संगठन में केवल सक्रिय भूमिका निभा रहे पत्रकारों को ही जगह दी जाए और उनको शामिल किया जाने का अंतिम निर्णय आम सभा की अगली बैठक में लिया जाएगा।

संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हित में हर समय तैयार रहेगा और पत्रकारों का किसी भी तरह से उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। आज हुए संगठन के इस चुनाव में सर्वसम्मति से चुने हुए सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। हालांकि तीसरी बार संयुक्त प्रेस क्लब का अध्यक्ष फखरे आलम खान एडिटर इन चीफ सूचना न्यूज को चुना गया और पहली बार मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा बस्ती मेरी बस्ती अखबार के जिला संवाददाता को चुना गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!