Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरनिर्वस्त्र व गुप्तांग को क्षतिग्रस्त कर युवक की हत्या कर शव गांव...

निर्वस्त्र व गुप्तांग को क्षतिग्रस्त कर युवक की हत्या कर शव गांव में फेंका:टांडा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ीभोजपुर गांव के युवक को बरियावान स्थित मैरिजलॉन से गोलबंद युवकों ने था उठाया

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

टांडा कोतवाली पुलिस टीम हत्याकांड की घटना में शामिल लोगों की तलाश में रवाना

अम्बेडकरनगर जिले की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निर्वस्त्र कर गुप्तांग को क्षतिग्रस्त करते हुए व दोनों पैर को तोड़ कर हत्या कर शव को पकड़ीभोजपुर गांव में फेकने की वारदात जैसी सनसनीखेज घटना सामने आई हैं।

ज्ञातव्य हो कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गोलबंद होकर बरियावान स्थित एक मैरिजलॉन से 35 वर्षीय युवक को उठाने का दुस्साहस करते हुए दो घंटे बाद युवक की हत्या करने के बाद निर्वस्त्र कर गुप्तांग को भी नुकसान पहुंचाने के बाद गांव के पास शव को फेक कर आरोपी निडरता पूर्वक फरार हो गए। इस जघन्य अपराधिक वारदात से जहां गांव के चारों तरफ हड़कंप मच गया। वही टांडा कोतवाली पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक टांडा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ीभोजपुर गांव निवासी उम्र लगभग 35 वर्ष संजय यादव उर्फ तेजा को शुक्रवार 10 मई की बीती रात्रि में बरियावान स्थित एक मैरिजलॉन से गोलबंद होकर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने युवक को उठाने का दुस्साहस कर वहां से लेकर चले गए।

इसके बाद रात्रि 2.30 बजे के आस-पास संजय की हत्या कर शव को गांव के पास निर्वस्त्र कर आरोपियों ने फेक दिया। हत्याकांड को अंजाम देते समय संजय का दोनों पैर तोड़ दिया व गुप्तांग को नुकसान पहुंचाने का भी काम किया गया।

गांव के क्षेत्रीय लोगों में चर्चा बनी हुई हैं कि गांव में तीन दिन पूर्व एक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन था। जिसमें राज यादव पुत्र संजीवन यादव द्वारा काफी उत्पात मचाया जा रहा था। जिसका विरोध हत्या की घटना का शिकार हुए संजय यादव ने किया था। इसी रंजिश को लेकर शुक्रवार 10 मई की बीती रात्रि राज पुत्र राम संजीवन, अविनाश उर्फ शालू पुत्र शियाराम, डब्लू यादव उर्फ अंश यादव, अभिषेक यादव समेत तीन से चार अन्य अज्ञात लोगों द्वारा बीती रात्रि लगभग 12.30 बजे बारियावान स्थित एक मैरिजलॉन से संजय यादव को गोलबंद लोगों ने उठा लिया था।

और फिर सरिया आदि से युवक संजय को मार कर उसका पैर तोड़ दिया। व कूट-कूट कर उसकी निर्मम हत्या कर शव को उसके गांव के पास फेक दिया। जहां से हत्याकांड में शामिल आरोपी आसानी से फरार होने में सफल रहे।

उक्त संबंध में टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मृतक संजय यादव के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्मार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया है।

आरोपियों को पुलिस की हिरासत में लेने के लिए पुलिस टीम को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी व गिरफ्तारी करने के लिए रवाना किया गया है। अन्य बिंदु पर भी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही हैं, जल्द हत्याकांड में शामिल आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायलय के शरण में पेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!