Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरदिन-प्रतिदिन जनपद में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण लग रही...

दिन-प्रतिदिन जनपद में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण लग रही लगाम: बेहतरीन कार्यकुशलता की पुलिस अधीक्षक में दिखने लगी खूबी

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले में नवंगतगत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के आगमन के पूर्व से काफी हद तक शहरी और ग्रामीण इलाके में आए दिन हो रहीं छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाओं ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी थी। कभी चोरी, कभी लूट, कभी हत्या की घटना को अंजाम देकर बदमाश बड़े आराम से सुरक्षित भाग निकल रहे थे। इस क्रम में हाल के दिनों में उनका कभी भी पुलिस से आमना-सामना नहीं होता था।

हालांकि, घटना के बाद पुलिस जरूर पहुंचती थी और छापेमारी होती है। बदमाश पकड़े जाते थे। लेकिन, घटनाओं पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा था। पीड़ित लोगों के अनुसार शहर में कई ऐसे भीड़-भाड़ वाले स्थान हैं, जहां सुरक्षा के लिए कोई बंदोस्त नहीं है। हां, पुलिस को दो पहिया वाहनों के माध्यम से क्षेत्र में जांच करते जरूर देखा जा सकता है।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। लेकिन अधिकतर खराब हैं। इस वजह से पुलिस को कोई खास मदद नहीं मिल पाती। नतीजतन शहरी और ग्रामीण इलाके में लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। हालांकि नवागत पुलिस अधीक्षक की सक्रियता से पुलिसिया कार्यशैली में काफी हद तक कमी आने के साथ अपराधों को नियंत्रण में लाने पर कमी आ रही है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के लगातार लोगों से संपर्क एवं संवाद के कारण जहां लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास का भाव बढ़ा है, तो वहीं अपराधियों में भी खौफ पैदा होने का असर देखने को मिल रहा है। अपराधिक गतिविधियों में नियंत्रण कर लगाम लगाने के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के प्रयास कारगर होते दिख रहे हैं।

दरअसल पुलिस अधीक्षक ने जिले में अपराध को कम करने के लिए विभिन्न अभियान चला रखे हैं, जिनकी मॉनीटरिंग वे स्वयं कर रहे हैं, परिणामस्वरूप पिछले दो वर्षों की तुलना में इस वर्ष विभिन्न तरह के अपराधों में कमी आई है। गौरतलब है कि जब से केशव कुमार ने अंबेडकर नगर जिले की कमान संभाली है तभी से वे अपराधों पर सफलतापूर्वक नियंत्रण रखने का प्रयास कर रहे हैं और यही कारण है कि अपराधियों में अब भय व्याप्त है।

केशव कुमार ने मामलों को सुलझाने और कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष प्रयास किए और अपनी प्रभावी कार्यवाही में सीसीटीवी, मोबाइल सहित तमाम प्रकार की आधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल किया। हत्या एवं प्राणघातक हमला जैसे गंभीर मामलों में तुरंत एक्शन लेकर कार्यवाही के साथ ही चोरी एवं महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों में तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।

अपहरण की घटनाओं में भी कमी आने के साथ समय से घटित हो रही घटनाओं का सफल अनावरण देखने को मिल रहा है। हालांकि पुलिसिया कार्यशैली को नजदीक से देखने वाले बताते हैं कि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जनपद में पद ग्रहण करने के बाद से ही अपने पद की गरिमा और ईमानदारी के प्रति कार्यशैली की दमदारी से मिशाल छोड़ना शुरू कर दी थी।

और इसका नतीजा यह होता गया कि शुरुआती चरणों में ही पुलिस की गलत गतिविधि की सूचना मिलते ही निष्क्रिय और कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को निलंबित कर बड़ी कार्रवाई का संकेत देना शुरू किया इसका भी नतीजा पुलिसिया कार्यशैली में सुधार लाने के लिए कारगर साबित हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!