Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरटांडा में प्राचीनकाल के स्वर्जनिक कुआं की विवादित भूमि पर शहर के...

टांडा में प्राचीनकाल के स्वर्जनिक कुआं की विवादित भूमि पर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया कब्जा करने का प्रयास: सभासद के विरोध करने पर प्रयास हुआ विफल

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले के नगर पालिका परिषद परिक्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 13 क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध विद्यालय आर्यकन्या इंटर कॉलेज से सटी मुख्यालय के रोड पर मौजूद प्राचीनकाल से स्थापित स्वर्जनिक कुआं की भूमि पर उक्त विद्यालय प्रशासन द्वारा अवैध रूप से पुनः कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था।

जानकारी मिलने के बाद वार्ड नंबर 20 के सभासद मोहम्मद नवाब साबरी के हस्तक्षेप पर वार्ड नंबर 13 के एक सभासद मोहम्मद जाहिद उर्फ छोटू के द्वारा नगर पालिका टांडा को दी गई मौखिक शिकायत पर बताया कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज से सटी भूमि मौजूद हैं, जो कुआं के रूप में प्राचीन काल से स्वर्जनिक रूप से मौजूद हैं, जिस पर उक्त विद्यालय प्रशासन द्वारा अनेकों बार अवैध रूप से जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया।

और एक बार तो इस विद्यालय प्रशासन द्वारा उसी भूमि पर गेट का निर्माण भी करा दिया गया था। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाते हुए गेट को अपने अभिरक्षा में ले लिया गया था। क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि उक्त विवादित कुआं स्थल की भूमि के बाबत न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन चल रहा हैं।

ज्ञातव्य हो कि रविवार 18 मई को सुबह नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय प्रशासन द्वारा पुनः मजदूर लगाकर उक्त कुआं स्थल की भूमि को जबरन कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया गया था। जिसकी सूचना वार्ड नंबर 20 के सभासद नवाब साबरी के हस्तक्षेप पर मोहम्मद जाहिद उर्फ छोटू ने नगर पालिका परिषद टांडा के प्रशासन को दी।

सभासद मोहम्मद जाहिद ने उप जिलाधिकारी टांडा रेनू से मांग किया है कि कुआं की स्वर्जनिक भूमि पर प्रतिष्ठित विद्यालय प्रशासन की निगाहें बदनीयती से खराब हैं, विद्यालय प्रशासन द्वारा अनेकों बार इस भूमि पर मौजूद कुआं स्थल को पहले तो पटवा दिया गया। उसके बाद अनेकों बार कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा हैं।

इस विद्यालय प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की प्रतिक्रिया तेज़ कर दी जाए। हालांकि टांडा नगर पालिका परिषद ने प्रसिद्ध कुआं स्थल की भूमि को संरक्षित कर कब्जा करने वालों के मसूबे पर पानी फेर दिया है। लेकिन स्थानीय सभासदों के प्रयास से फिलहाल विद्यालय प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जा किए जाने वाले कुआं की स्वर्जनिक भूमि पर कब्जा करने के प्रयास को विफल कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!