Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरटांडा कोतवाली पुलिस ने मांझे के खेत में ट्रैक्टर लेकर जोताई करने...

टांडा कोतवाली पुलिस ने मांझे के खेत में ट्रैक्टर लेकर जोताई करने गए शक्ति सोनकर के ऊपर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता किया हासिल-भेजा जेल

टांडा कोतवाली क्षेत्र में मांझे के खेत को ट्रैक्टर लेकर जोतने गए व्यक्ति को, घात लगाए बैठे हिस्ट्रीशीटर ने भाले से बोला था हमला: भाले से घायल हुआ व्यक्ति अस्पताल में भर्ती, संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति अपने एक एक साथी के साथ ट्रैक्टर व ड्राइवर को लेकर मांझे के खेत को रात्रि 8 बजे जोतने के उद्देश्यों से गया था। वही पर घात लगाए बैठे हिस्ट्रीशीटर ने उसपर भाले से हमला बोल दिया। पीड़ित अपना बचाव करने में वही गिर गया था। जिससे हमलावर के भाले से उसके पैर में गंभीर चोट लग गई। इस दौरान जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई थी।

ज्ञातव्य हो कि पीड़ित प्रार्थी शक्ति सोनकर पुत्र छोटेलाल निवासी हयातगंज पश्चिम गदिया स्कूल कोतवाली टांडा अपने साथी रणविजय यादव पुत्र स्व भोला यादव के साथ मांझा छज्जापुर में खेत जोतने ड्राइवर विपुल के साथ गया था। रात्रि 8 बजे वहां पर पहले से घात लगाए बैठे हिस्ट्रीशीटर तेज प्रकाश यादव पुत्र हरीराम यादव निवासी हनुमानगढ़ी हयातगंज कोतवाली टांडा अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ पहले से बैठा था।

जब रणविजय यादव के खेत की जुताई चल रही थी तो पुरानी रंजिश को लेकर तेज प्रकाश यादव द्वारा जान से मारडालने कि नियत से भाले से उसके ऊपर हमलावर हो गया। पीड़ित प्रार्थी शक्ति सोनकर अपने बचाव में गिर गया। जिससे उसके दाहिने पैर में भाले की नोक से गंभीर चोट लग गई। मौके पर मौजूद रणविजय यादव व अन्य लोगों द्वारा पीड़ित का बचाव किया गया।

तो तेज प्रकाश यादव जो हिस्ट्रीशीटर टांडा कोतवाली का है, उसके ऊपर इसके पहले से भी तमाम गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। उसने सोनकर को जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए। कहने लगा कि इस बार बच गए हो अगली बार अगर तुमको मांझे में देखा तो जान से मार डालूंगा। हालांकि पीड़ित प्रार्थी शक्ति सोनकर ने अपने सहयोगियों के साथ 8 मई की रात्रि में टांडा कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी।

उसके बाद टांडा कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के मामले की जानकारी ली तथा पीड़ित को लगी गंभीर चोट का प्राथमिक उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा पर भेज दिया था। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने पीड़ित के दाहिने पैर में भाले से हमला करने दौरान गंभीर चोट लगने के कारण उसके पैर की हड्डी टूट गई। और डाक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर उसके पैर में रॉड डाल कर पैर का उपचार किया है।

जिला अस्पताल अकबरपुर में उपचार के बाद वार्ड में भर्ती पीड़ित शक्ति सोनकर की फाइल फोटो

खबर लिखे जाने तक पीड़ित का इलाज चल रहा था। टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने उक्त प्रकरण के संबंध में भारतीय न्याय संहिता बी एन एस की धारा 109, 352, 351(3), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) 3(1)(द), उपरोक्त 3(1) (घ), उपरोक्त 3(2)(v) के तहत मुकदमा दर्ज कर क्षेत्रा अधिकारी सुभम कुमार को रिपोर्ट सौंप दी गई थी और मंगलवार 13 मई को हिस्ट्रीशीटर तेज प्रकाश यादव उर्फ तेजा को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय की शरण में भेज दिया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हालांकि भाले से प्राणघातक हमले का शिकार हुई शक्ति सोनकर का इलाज जिला अस्पताल अकबरपुर में चल रहा हैं। उनके परिजनों ने बताया कि डाक्टरों ने उनके पैर में गंभीर रूप से भाले की नोक ने गहरी चोट पहुंचाई हैं। जिस कारण उनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई उनके पैर का ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने रॉड डाल कर उपचार किया है। अभी भी उनका उपचार डाक्टरों की देख-रेख में चल रहा हैं।

शक्ति सोनकर के परिजन उनका देखभाल जिला अस्पताल में कर रहे हैं। फाइल फोटो

दरअसल हिस्ट्रीशीटर तेज प्रकाश यादव उर्फ तेजा का लंबा अपराधिक इतिहास है। इसके ऊपर हत्या समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। और लगभग दसों साल यह अपराधी जेल की हवा पूर्व में भी खा चुका हैं। जेल से छूटने के बाद भी इसके द्वारा अपराध को अंजाम दिया जा रहा था। लेकिन टांडा कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर तेज प्रकाश यादव उर्फ तेजा को न्यायालय की शरण में पेश कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!