अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव (वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक)
अम्बेडकरनगर जिले की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पकड़ीभोजपुर में सपा नेता संजय यादव उर्फ तेगा की हत्या प्रकरण में छः आरोपियों को टांडा कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व सर्विलांस टीम समेत अन्य टीम ने धौरारा के निकट NH के पास से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त कर ली हैं।
ज्ञातव्य हो कि टांडा कोतवाली क्षेत्र में लगभग दो दर्जन से अधिक युवाओं का अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला गैंग पुलिस से निडर होकर सक्रिय था। उक्त अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय गैंग के खिलाफ डर के शाय में व भयवश मुकदमा पंजीकृत करवाने से ग्रामीण की हालत खराब रहती थी।
तमाम प्रकार के अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी मुकदमे तहरीर के अभाव में नहीं दर्ज हो पाते थे लेकिन टांडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के सूझ-बूझ से घटना में शामिल छः अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में बड़ी सफलता हासिल कि हैं। हालांकि पुलिसिया पूछताछ और निशानदेही के आधार पर यह सफलता पुलिस को हासिल हुई है।
इस आपराधिक गैंग में भटौली ग्राम सभा का एक शाबान नाम का युवक जिसकी ब्रिजा गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था उसको भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। यही नहीं हत्या में समय इस्तेमाल किए गए औजारों को भी पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर पर्याप्त सबूत जुटा लिया है।
आइए जानते हैं विस्तार से पूरी खबर घटना क्रम के दिन पहली खबर में उजागर हुई वारदात
निर्वस्त्र व गुप्तांग को क्षतिग्रस्त कर युवक की हत्या कर शव गांव में फेंका:टांडा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ीभोजपुर गांव के युवक को बरियावान स्थित मैरिजलॉन से गोलबंद युवकों ने उसे था उठाया
टांडा कोतवाली पुलिस टीम हत्याकांड की घटना में शामिल लोगों की तलाश में रवाना
अम्बेडकरनगर जिले की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निर्वस्त्र कर गुप्तांग को क्षतिग्रस्त करते हुए हत्या कर शव को पकड़ीभोजपुर गांव में फेकने की वारदात जैसी सनसनीखेज घटना सामने आई हैं।
ज्ञातव्य हो कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गोलबंद होकर बरियावान स्थित एक मैरिजलॉन से 35 वर्षीय युवक को उठाने का दुस्साहस करते हुए दो घंटे बाद युवक की हत्या करने के बाद निर्वस्त्र कर गुप्तांग को भी नुकसान पहुंचाने के बाद गांव के पास शव को फेक कर फरार हो गए। इस जघन्य अपराधिक वारदात से जहां गांव के चारों तरफ हड़कंप मच गया। वही टांडा कोतवाली पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक टांडा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ीभोजपुर गांव निवासी उम्र लगभग 35 वर्ष संजय यादव उर्फ तेजा को शुक्रवार 10 मई की बीती रात्रि में बरियावान स्थित एक मैरिजलॉन से गोलबंद होकर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने युवक को उठाने का दुस्साहस कर वहां से लेकर चले गए।
इसके बाद रात्रि 2.30 बजे के आस-पास संजय की हत्या कर शव को गांव के पास निर्वस्त्र कर फेक दिया।
हत्याकांड को अंजाम देते समय संजय का दोनों पैर तोड़ दिया था व गुप्तांग को नुकसान पहुंचाने का भी काम किया गया था। गांव के क्षेत्रीय लोगों में चर्चा बनी हुई थी कि गांव में तीन दिन पूर्व एक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन था। जिसमें राज यादव पुत्र संजीवन यादव द्वारा काफी उत्पात मचाया जा रहा था।
जिसका विरोध हत्या की घटना का शिकार हुए संजय यादव ने किया था। इसी रंजिश को लेकर शुक्रवार 10 मई की बीती रात्रि राज पुत्र राम संजीवन, अविनाश उर्फ शालू पुत्र शियाराम, डब्लू यादव उर्फ अंश यादव, अभिषेक यादव समेत तीन से चार अन्य अज्ञात लोगों द्वारा बीती रात्रि लगभग 12.30 बजे बारियावान स्थित एक मैरिजलॉन से संजय यादव को गोलबंद लोगों ने उठा लिया था। और फिर सरिया आदि से युवक संजय को मार कर उसका पैर तोड़ दिया। व कूट-कूट कर उसकी निर्मम हत्या कर शव को उसके गांव के पास फेक दिया। जहां से हत्याकांड में शामिल आरोपी आसानी से फरार होने में सफल रहे।
दअरसल एक कहावत चरितार्थ हो उठी है कि पुलिसिया हाथ बहुत लंबे होते हैं, आरोपी कितना भी खतरनाक क्यों न हों लेकिन जब पुलिस अपने आप पर आती हैं तो अच्छे-अच्छे की हैक़डी निकालने की कलह भी उनमें बखूबी होती हैं। हालांकि कुछ भी हो संजय यादव उर्फ तेगा की हत्याकांड में क्रूरता की हदों को पार करने वाले छः अभियुक्त टांडा कोतवाली पुलिस की हिरासत में आ चुके हैं। उक्त संबंध में टांडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने भी पुष्टि कर दी है।