Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरटांडा कोतवाली क्षेत्र हत्याकांड की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले सक्रिय...

टांडा कोतवाली क्षेत्र हत्याकांड की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले सक्रिय अपराधियों से दहशत के शाय में रहते हैं, ग्रामीण-विभिन्न बार न्यायिक व्यवस्था से बच निकलने से इनके हौसले बुलंद

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव (वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक)

अम्बेडकरनगर जिले की टांडा कोतवाली क्षेत्र में लगभग दो दर्जन से अधिक युवाओं का अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला गैंग पुलिस से निडर होकर सक्रिय है। उक्त अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय गैंग के खिलाफ डर के शाय में व भयवश मुकदमा पंजीकृत करवाने से ग्रामीण की हालत खराब रहती हैं। जिस कारण इनके खिलाफ तमाम प्रकार के अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी मुकदमे नहीं दर्ज हो पाते।

पुलिसिया शिकंजे से बच निकलने के कारण ये कुख्यात अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के हौसले बुलंद हैं। 9 मई शुक्रवार की बीती रात्रि सनसनीखेज हत्याकांड की घटना का दुस्साहस करने वाले अपराधिक गैंग ने गत बीते वर्ष एक महिला के ऊपर कड़ाई में खौलता कङू का तेल डाल दिया था।

महिला के ऊपर खौलते कङू का तेल डालकर हत्या का प्रयास करने के मामले में टांडा कोतवाली पुलिस ने इस आपराधिक सक्रिय गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन जेल से छूटने में यह गैंग अपने रसूख के कारण सफल रहीं। इस आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाली सक्रिय गैंग के द्वारा ग्रामीणों से मारपीट कर छिनैती करना तथा डराधमका कर अवैध धन की वसूली करना इस आपराधिक सक्रिय गैंग का पेशा बन बैठा है।

ज्ञातव्य हो कि टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आतंक का माहौल कायम रखने वाले अपराधिक गैंग ने ही 9 मई शुक्रवार की बीती रात्रि पकड़ीभोजपुर निवासी सपा के पूर्व बूथ अध्यक्ष व सपा नेता संजय यादव उर्फ तेगा की बुरी तरह हत्या कर सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है। जिससे गांव व टांडा शहर में हड़कंप मच गया।
हालांकि उक्त अपराधिक घटनाओं में शामिल गैंग ने गत अक्टूबर 2024 रामलीला मंचन के दौरान रामलीला संस्था के रंग मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कलाकारों व सहयोगियों के लिए खाना बना रही महिला को कड़ाई में खौलते कङू के तेल को महिला के ऊपर डाल दिया था।

उक्त प्रकरण में टांडा कोतवाली पुलिस ने मु.स. 348/24 के अंतर्गत गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। और इस मामले में इसी गैंग के 9 लोगों को जेल की राह दिखाई थी।
लेकिन अपनी लंबी पकड़ का उपयोग करते हुए जेल से बाहर निकलने में सफल साबित हो गए। और जेल से छूटने के बाद फिर वही अपराधिक घटनाओं को अंजाम देना व ग्रामीणों से मारपीट कर अवैध वसूली करने का काम शुरू कर दिया।

विभिन्न प्रकरण में इस सक्रिय गैंग के खिलाफ दहशत कायम होने के कारण पीड़ित ग्रामीणों ने टांडा कोतवाली पुलिस से शिकायत तक दर्ज कराना मुनासिब नहीं समझा। गौरतलब हैं कि पकड़ीभोजपुर में 6 मई को एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान डांस पार्टी को लेकर कुछ वाद-विवाद हुआ था। इसी विवाद में सक्रिय अपराधिक गैंग के लीडर राज यादव पुत्र संजीवन मौके स्थल पर बिहोश हो गया था।

होश में आने के बाद उसने संजय यादव को जान से मारडालने कि चेतावनी भी दिया था। गत 9 मई शुक्रवार की बीती रात्रि बारियावान बाजार के समीप स्थित एक मैरिजलॉन से अपराधिक सक्रिय गैंग के लीडर राज यादव उर्फ अंश ने अपने गैंग में शामिल साथियों के साथ सपा नेता संजय यादव को जबरन उठाकर अपनी चारपहिया वाहन से लाद के लेकर चले गए थे।

जिसके दो घंटे बाद सपा नेता संजय यादव की हत्या कर उसी के गांव पकड़ीभोजपुर में उसके शव मराजान कर फेकने का दुस्साहस निडरता पूर्वक किया। गंभीर रूप से जख्मी सपा नेता संजय को आननफानन में मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर लेकर जाया गया।
मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस कारण पहले से पनप रहा कुख्यात अपराधिक गैंग का भय ग्रामीणों में और अधिक व्याप्त हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे ASP पश्चिमी विशाल पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। व उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर लगाया गया है। बहुत जल्द आरोपी अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हालांकि क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले व मारपीट कर दहशत फैला कर अवैध धन की ग्रामीणों से वसूली करने में सक्रिय गैंग आतंक का माहौल कायम करने में सफल होने तथा इस गैंग के खिलाफ तमाम चर्चाएं क्षेत्र में कायम हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!