Homeअम्बेडकरनगरअम्बेडकरनगरजिलाधिकारी ने अमृत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद टांडा व...

जिलाधिकारी ने अमृत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद टांडा व अकबरपुर में पेयजल पुनर्गठन एवं गृह संयोजन योजना के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण: खराब गुणवत्ता में खामियां मिलने पर लगाई कड़ी फटकार, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पेयजल पुनर्गठन एवं गृह संयोजन योजना के समस्त कार्यों को निर्धारित समयावधि में करें पूरा–जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले में जिलाधिकारी ने आज अमृत 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद अकबरपुर के विभिन्न वार्डों में मौके पर जाकर पेयजल पुनर्गठन एवं गृह संयोजन योजना के कार्यों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी अनुपम के द्वारा निरीक्षण किए जाने के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अकबरपुर में रू 1855.07 लाख की धनराशि स्वीकृत है। योजनान्तर्गत प्रस्तावित 40 किमी पाइप लाइन के सापेक्ष 39 किमी. पाइप लाइन बिछायी गयी है। योजनान्तर्गत 01 नग मौजूदा एवं 02 नग नये शिरोपरि जलाशय से 5260 नग घरों को पेयजल आपूर्ति से लाभान्वित किया जाना है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाइप लाइन बिछाने के उपरांत सडक पुर्नस्थापना के कार्यों की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर कड़ी चेतावनी दी।

उन्होंने समस्त कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि रोड रेस्टोरेंट में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर अथवा वॉटर लॉगिंग की स्थिति पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संस्था को कार्य को तीव्र गति से कार्य करने तथा योजना के समस्त कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) को निर्देशित किया गया।

नगर पालिका परिषद टांडा के द्वारा 2.0 कार्यक्रम, पेयजल पुनर्गठन एवं गृह संयोजन योजना का भी किया निरीक्षण..??

इसके उपरांत जिलाधिकारी अनुपम ने अमृत 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद टाण्डा पेयजल पुनर्गठन एवं गृह संयोजन योजना का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम (नगरीय) ने बताया कि नगर पालिका परिषद टाण्डा में पेयजल योजना हेतु रू 8106.05 लाख की धनराशि स्वीकृत है। योजनान्तर्गत प्रस्तावित 156.86 किमी. पाइप लाइन के सापेक्ष 136.00 किमी पाइप लाइन बिछायी गयी है। योजनान्तर्गत 2 नग मौजूदा एवं 4 नग नये शिरोपरि जलाशय से 17761 नग घरों को पेयजल आपूर्ति से लाभान्वित किया जाना है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न मार्गों/ गलियों का भ्रमण किया और सड़क पुर्नस्थापना के कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा रेस्टोरेशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से तीव्र गति से करने तथा योजना के समस्त कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) को निर्देशित किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सिरोपरि जलाशय के कार्य को निर्धारित समयावधि माह दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा पर समस्त कार्य पूर्ण नहीं होते हैं तो संबंधित के विरुद्ध सस्पेंशन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न वार्डों की गलियों में भ्रमण किया गया तथा घर घर जाकर आम जनमानस से शासन द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई गई विभिन्न योजनाओं यथा आवास योजना, विद्युत कनेक्शन एवं बिल, पेयजल की व्यवस्था एवं उपलब्धता, राशन, सहित विभिन्न योजनाओं से आच्छादन के स्थिति की जानकारी ली गई।

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा कार्यदाई संस्था के अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थितिति रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!