Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरक्रूरता की हदों को पार करते हुए पिता को मारे गए थप्पड़...

क्रूरता की हदों को पार करते हुए पिता को मारे गए थप्पड़ का बदला लेने के उद्देश्यों से किया था आरोपियों ने संजय यादव उर्फ तेगा की हत्या: टांडा कोतवाली पुलिस ने छः आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव (वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक)

अम्बेडकरनगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पकड़ीभोजपुर में सपा नेता संजय यादव उर्फ तेगा की हत्या मामले में टांडा कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ मात्र दो दिनों में हत्याकांड को अंजाम देने वाले सक्रिय गैंग के अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर के सफलता हासिल कि हैं।

ज्ञातव्य हो कि उक्त प्रकरण 9 से 10 मई की रात का है, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय के मुताबिक पकड़ीभोजपुर निवासी संजय यादव उर्फ तेगा सपा नेता की हत्या एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा में हुई विवाद के कारण घटित की गई थी।
हत्याकांड में शामिल आरोपी अनुराग उर्फ राज यादव और उनके साथियों ने संजय यादव उर्फ तेगा को बारियावान स्थित कृष्ण मैरिज हॉल से किडनैप किया था।

जिसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों और रॉड से पीट-पीट संजय यादव उर्फ तेगा को उसी के गांव पकड़ीभोजपुर में सड़क के किनारे फेक दिया था। जानकारी मिलने के बाद अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने प्रकरण की जांच के लिए तीन टीमें गठित की इस दौरान जांच में अनुराग यादव उर्फ राज यादव, अंश यादव उर्फ डबलू यादव, आनंद यादव, अभिषेक यादव, शाबान और संजीवन यादव को टांडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी और टीम में शामिल अन्य ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल कि हैं।

पुलिस अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि गत 6 मई को उक्त गांव में एक शादी समारोह का आयोजन हुआ था। जिसमें आर्केस्ट्रा पार्टी में डांस को लेकर संजय यादव उर्फ तेगा व अनुराग यादव उर्फ राज के बीच कुछ विवाद हुआ था।

इस दौरान संजय ने अनुराग के पिता और चाचा को भी थप्पड़ मार दिया था। इसी बात का बदला लेने के उद्देश्यों से अनुराग ने अपने गिरोहबंद साथियों के साथ मिलकर संजय की हत्या करने का मन बनाया।

और हत्या कर के उसने अपने बदले को पूरा कर लिया।
टांडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का लंबा अपराधिक इतिहास है, टांडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट तक ले जाने का मन बना चुकी हैं। जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके।

आर्केस्ट्रा पार्टी में डांस को लेकर हुए विवाद में अनुराग यादव उर्फ राज के पिता ने टांडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही तो संजय यादव उर्फ तेगा सपा नेता ने अंश के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही। जिस पर गांव वालों के कहने पर हत्या आरोपितों ने संजय यादव से समझौता कर लिया।

इसके बाद हत्या आरोपितों के पिता और चाचा ने उससे कहा कि तुम लोगों ने समाज में इज्जत ले ली। तब उसमें अपने पिता और चाचा से एक मौका लिया और बदला लेकर दिखाने की बात कही। इसी प्रकरण में इन आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि टांडा कोतवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी की इन कुख्यात अपराधिकों को गिरफ्तारी करने में अहम भूमिका रही। जिसकी ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर के लोगों द्वारा तारीफ की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!