अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक धर्मराज निषाद को पेट में अचानक शनिवार को उठे दर्द के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक को अचानक पेट में तेज दर्द उठने की शिकायत हुई थी।
स्थानीय चिकित्सकों के परामर्श पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में डाक्टरों की टीम उनके स्वास्थ को लेकर लगातार निगरानी कर रही हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक विधायक धर्मराज की तबियत पहले से बेहतर है, उन्हें आराम करने की सलाह दी गई हैं। आवश्यकता पड़ने पर विधायक को लखनऊ के लिए रिफर किया जा सकता हैं।
जिला अस्पताल में उनके परिजनों के साथ उनके समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी समेत अन्य पार्टी के नेताओं ने जिला अस्पताल पहुंच उनका हालचाल जाना। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धर्मराज निषाद की तबियत अचानक बिगड़ने की खबर से उनके समर्थकों और विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच चिंताएं बढ़ सी गईं हैं। हालांकि डाक्टरों की टीम लगातार विधायक धर्मराज के तबियत की मॉनिटरिंग कर रही हैं।