Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरएनटीपीसी टांडा में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का भव्य समापन, ई-क्लास रूम का...

एनटीपीसी टांडा में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का भव्य समापन, ई-क्लास रूम का हुआ लोकार्पण व विजेताओं को मिला सम्मान”

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर। अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह समापन का आयोजन एनटीपीसी टाण्डा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (अग्निशमन शाखा) द्वारा दिनॉक 20.04.2025 को किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी टाण्डा जयदेव परिदा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अभय कुमार मिश्रा,केऔसुब के सहायक कमांडेन्ट संजीव कुमार सिह,एनटीपीसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन रजनीश खेतान,वं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निरीक्षक/अग्नि रोशियो बाबु, निरीक्षक/कार्य अहत्तर इमाम एवं उप निरीक्षक/अग्नि संतोष कुमार तथा एनटीपीसी परियोजना अन्य अधिकारीगण उपस्थिति थे।

उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक कमांडेन्ट संजीव कुमार सिह ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता के संबंध में सप्ताह के दौरान आयोजित किये गये कार्यक्रम की विधिवत् जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन बल सदस्यो द्वारा विभिन्न प्रकार से लगने वाली आगो को किस प्रकार बुझाया जाए तथा बचाव कार्य संबंधित शानदार अग्निशमन प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी टाण्डा श्री परिदा ने अपने संबोधन में बताया कि अग्नि सुरक्षा जन जागरुकता के द्वारा हम आग से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात पा सकते हैं। केऔसुब (अग्निशमन शाखा) के द्वारा अग्नि सुरक्षा से संबधित किये जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक के द्वारा की गयी।

धन्यवाद ज्ञापन उप निरीक्षक/अग्नि संतोष कुमार केऔसुबल टाण्डा द्वारा दिया गया। उन्होने अपने संबोधन में अग्निशमन शाखा के बल सदस्यों द्वारा अग्नि सुरक्षा से संबंधित किये जा रहे अथक प्रयासों की सराहना किया एवं उपस्थित प्रबंधन वर्ग को सयंत्र की सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे आश्वस्त किया।

मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी टाण्डा द्वारा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन शाखा ई-क्लास रूम का लोकार्पण किया, अग्नि शमन सेवा सप्ताह समापन की औपचारिक घोषणा की गई एवं अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार की आयोजित प्रतियोगिताओं के बिजेता छात्र छात्राओं एवं महिलाओं को पुरस्कार वितरित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!