अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिला मुख्यालय के अकबरपुर में चोरों ने एक हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया। बजरंग पेट्रोल पंप के पास स्थित जैक पेंट एवं हार्डवेयर सेंटर में चोरी की घटना चार से पांच तारीख की बीती रात्रि के मध्य घटित हुई। शांति पुरम कॉलोनी निवासी संजय वर्मा की दुकान में चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान में प्रवेश किया।
चोर दुकान में रखी नगदी और पेंट का सामान लेकर फरार हो गए। बीती रात्रि की सुबह जब दुकानदार संजय वर्मा दुकान खोलने पहुंचे तो देखा दुकान का सामान बिखरा हुआ पड़ा है। दुकान के दराज का लॉक टूटा पड़ा था। और उसमें रखी नगदी भी गायब थी। दुकान से पेंट और अन्य सामान भी चोरी हो गया था। जैसे ही घटना की सूचना अकबरपुर पुलिस को मिली तुरंत पुलिस भी दुकान पर पहुंच गई।
उक्त संबंध में अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री निवास पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। हालांकि पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं।