अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले में भीषण गर्मी के मौसम में तीन दिनों से उतर-चढ़ाव बने हुए हैं। रविवार के दिन भी तापमान में नरमी रही। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
शनिवार की रात से बदलो की लुका-छुपी के साथ ठंडी हवा चल रहीं हैं। इससे चिलचिलाती धूप और बेतहाशा बढ़ती गर्मी से लोगो को थोड़ा राहत मिली है। हालांकि बाजारों में उतनी चहल-पहल देखने को नहीं मिली।
https://whatsapp.com/channel/0029Vavgsuo2P59t3Uhlxc3t
रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.3 के आस-पास रहा। जो पिछले कई दिनों से लगातार बना हुआ हैं। बीते दिनों ही तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, इस दौरान गर्मी से लोग बेहाल होने लगे थे।
मौसम ठंडा होने से पेय पदार्थों की दुकानों पर भी पिछले दिनों के अपेक्षा भीड़-भाड़ कम देखने को मिला।
रविवार होने के कारण बच्चों के स्कूल की छुट्टी थी, तो ज्यादातर ज्यादातर बच्चे मैदान और पार्कों में खेलते नजर आए। रुक-रुक कर चलने वाली हवाओं ने सड़को पर चलने वालों को तारों ताजगी का अहसास कराया।
दिन भर गर्मी से राहत के बाद रात में भी हल्की ठंड रही, और लोगो ने घरों में राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने का संकेत मिल रहा हैं। लोगो को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा सकती हैं।