अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के आलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बारात के आयोजन के दौरान गोलीबारी कांड में एक युवक के घायल होने की सूचना प्रकाश में आई हैं। अख़लासपुर गांव निवासी सूरज पुत्र फिरतु गौड़ खजूरिया गांव में एक बारात के आयोजन में शामिल हुए थे।
इसी बारात के आयोजन में अचानक अज्ञात कारणों से किसी ने गोलीबारी कर फायरिंग कर दी। जिसमें घायल युवक सूरज को गोली लग गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके स्थल पर पहुंचे। घायल युवक सूरज को तत्काल प्रभाव से स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।
जहां से सूरज की गंभीर स्थित को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से सूरज को डाक्टरों ने महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा अम्बेडकरनगर के लिए रिफर कर दिया।
उक्त संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार आलापुर ने क्या कहा….
थाना प्रभारी आलापुर राकेश कुमार के अनुसार पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल कर रही हैं। घायल युवक सूरज से पूछताछ के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि पुलिसिया कार्यशैली से पुलिस घटना से जुड़ी जानकारी जुटा रही हैं। साथ ही आरोपियों की पहचान भी करने का प्रयास किया जा रहा हैं।