आवास की रकम लेकर दूसरे शहरों में बनाया बसेरा
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अरविन्द सोनी ब्यूरो प्रमुख अम्बेडकरनगर
अम्बेडकरनगर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों के चयन से लेकर आवास निर्माण पूरा कराने में बड़ा खेल हुआ है। जिलेभर में 659 ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्होंने आवास की रकम तो ली, लेकिन निर्माण नहीं करवाया। इनमें सबसे ज्यादा डिफॉल्टर लाभार्थी टांडा, भीटी और कटेहरी में हैं।
इनमें कई ऐसे लाभार्थी हैं जो दूसरे शहरों का रुख कर चुके हैं। अब ग्राम्य विकास विभाग की ओर से ऐसे लाभार्थियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू की गई है। इसमें रिकवरी से लेकर मुकदमा दर्ज कराने तक की कार्रवाई शामिल होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में जिले को 63,362 लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य दिया गया था। लक्ष्य के मुकाबले 63,253 लाभार्थियों के खातों को सत्यापित करते हुए 63,311 को आवास की पहली किस्त भेजी गई थी।
इनमें प्रथम किस्त के मुकाबले आवास निर्माण न कराने वाले 213 लाभार्थियों की दूसरी किस्त रोक दी गई। कुल 63,098 लाभार्थियों को दूसरी किस्त भेजी गई थी। इसके बाद तीसरी किस्त 62,619 को भेजी गई। इसमें भी 479 लाभार्थियों का निर्माण पूरा न हो पाने के कारण अगली किस्त नहीं दी गई।
इस प्रकार कुल 659 चयनित लाभार्थी आवास का निर्माण पूरा नहीं करा पाए हैं। इनमें टांडा में सबसे जयादा 134, भीटी में 121 व कटेहरी में 94 लाभार्थी शामिल हैं।विभाग की ओर से ऐसे लाभार्थियों को चिह्नित किया गया है। इनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई ऐसे भी हैं जो रुपये लेने के बाद आवास न बनवाकर दूसरे शहरों में काम करने चले गए हैं।
अब विभाग मृतक आश्रितों के अलावा अन्य लाभार्थियों को अंतिम नोटिस जारी करेगा, इसके बाद एफआईआर व रिकवरी की कार्रवाई शुरू होगी।मुख्यमंत्री आवास योजना में भी 357 लाभार्थियों ने आवास नहीं बनवाए हैं।
कुल 4740 लाभार्थियों में से 4739 को पहली, 4656 को दूसरी और 4299 को तीसरी किश्त का भुगतान किया जा चुका है। कुल 4322 आवास ही पूर्ण हो पाए हैं। ब्लॉकवार पहली, दूसरी व तीसरी किस्त पाने वाले लाभार्थी अकबरपुर – 7846- 7834- 7776 बसखारी- 6799- 6793- 6760 भीटी- 7434- 7390- 7316 भियांव- 8946- 8921- 8881 जहांगीरगंज- 5943- 5909- 5853 जलालपुर- 7169- 7157- 7120 कटेहरी- 6423- 6386- 6323 रामनगर- 5469- 5461- 5443 टांडा- 7282- 7247- 7147 प्रधानमंत्री आवास योजना में 659 व मुख्यमंत्री आवास योजना में 357 लाभार्थियों ने आवास नहीं बनवाए हैं। इन सभी को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। अनिल कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए