अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव/अरविन्द सोनी ब्यूरो प्रमुख अम्बेडकरनगर
अम्बेडकरनगर जनपद के अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बिजली के खंभों पर लटकी अवैध रूप से केबल नेटवर्क की तार खतरों का संकेत बन गई हैं। बिजली के खंभों पर तारों में उलझी केबल नेटवर्क ऑपरेटरों की लाइनों से शॉर्ट सर्किट की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। इस कारण उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।
शासन व सरकारी निर्देशों के विपरीत अकबरपुर व शहजादपुर और आसपास समेत विभिन्न क्षेत्रों में केबल नेटवर्क ऑपरेटरों के द्वारा अपनी लाइने बिछाने के लिए बिजली के खंभों का उपयोग कर रहे हैं। क्षेत्र के अधिकांश केबल नेटवर्क ऑपरेटरों का कृत्य इस अवैध कार्य को करने में शामिल हैं। किसी भी ऑपरेटरों ने संबंधित प्रशासन से अपने केबल नेटवर्क की लाइने बिछाने की अनुमति नहीं ली हैं।
जानकार विशेषज्ञों के मुताबिक बिजली के खंभों पर लटकी केबल नेटवर्क और बॉक्स की जाल कर्मचारियों के लिए जोखिम भरे हैं। बिजली के तारों के संपर्क में आने से आग लगने की संभावना भी बनी हुई हैं। दूसरी तरफ शासन और सरकार ने स्पष्ट आदेश दिया है कि केबल नेटवर्क की लाइनों को बिछाने के लिए विद्युत वितरण खंड के खंभों का उपयोग करना प्रतिबंधित है।
हालांकि यह आदेश इन केबल नेटवर्क ऑपरेटरों के लिए मायने नहीं रखता और अपने इस अवैध रूप से बिछाई गई केबलों को जबरन बिछाने का काम विद्युत वितरण खंड के खंभों पर कर रहे हैं।
उक्त संबंध में अधीक्षण अभियंता राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि बिजली के खंभों पर बिछाई गई केबलों की जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑपरेटरों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।