अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अरविन्द सोनी ब्यूरो प्रमुख अम्बेडकरनगर की रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर जिले अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर-टांडा मार्ग पर शुक्रवार की देर रात्रि में बारात से लौटते समय दो बाइक सवार मित्रो को एक डंपर ने जोरदार टक्करमार दी। दोनों मित्रो की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि यह सड़क हादसा आरकेबीके एजेंसी, दहीरपुर के पास हुआ है, जहां बाइक सवार दो युवकों डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले युवक 20 वर्षीय सुभम पुत्र रामफेर और 18 वर्षीय दीपक पुत्र राम सुरेश जो कि सम्मनपुर थाना क्षेत्र खंडवा गांव रहने वाले बताए जा रहें हैं।
दोनों युवक जमुनीपुर गांव में एक बारात में शामिल होने गए थे। बारात से खाना खाने के बाद वें देर रात बाइक से अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान जब दोनों युवक टांडा-अकबरपुर मार्ग पर आरकेबीके के मारुति एजेंसी के पास पहुंचे तभी अचानक एक तेजराफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटे आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त घटना के संबंध में क्या बोले अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री निवास पाण्डेय
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सड़क हादसे की जांच की जा रही हैं। डंपर चालक की भी तलाश पुलिस कर रही हैं। सुभम और दीपक के सड़क हादसे में मौत हो जाने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया। समूचा गांव मातम में तब्दील हो गया। दोनों युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया है।