Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरअम्बेडकरनगर जिले में फर्जी मार्कशीट लगा कर हासिल किया शिक्षक की नौकरी,...

अम्बेडकरनगर जिले में फर्जी मार्कशीट लगा कर हासिल किया शिक्षक की नौकरी, प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक का वेतन रुका, विभागीय जांच के आदेश

अम्बेडकरनगर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में एक बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। आपको बता दें कि एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक के ऊपर फर्जी मार्कशीट लगा कर नौकरी हथियाने का गंभीर आरोप लगा है।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अरविन्द सोनी ब्यूरो प्रमुख अम्बेडकरनगर

अम्बेडकरनगर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में एक बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। आपको बता दें कि एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक के ऊपर फर्जी मार्कशीट लगा कर नौकरी हथियाने का गंभीर आरोप लगा है।

प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों का वेतन रोक दिया है। उल्लेखनीय हैं कि बसखारी निवासी चंदन मौर्य ने IGRS पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई कि प्राथमिक विद्यालय हरनीडीह के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने संपूर्णानंद संस्कृति विश्वविद्यालय के वाराणसी से हाईस्कूल व इंटरमीडिए की फर्जी मार्कशीट बनवाकर और विभाग में उसी मार्कशीट को लगाकर नौकरी हासिल कि हैं।

ज्ञातव्य हो कि विश्वविद्यालय से जांच के दौरान प्रपत्र संदिग्ध पाएं गए हैं। दूसरा मामला टांडा के नेहरूनगर निवासी प्रतिमा के द्वारा उजागर किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर में तैनात सहायक अध्यापक मिथलेश कुमारी पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर से फर्जी बीएड की डिग्री और मार्कशीट लगा कर उपयोग करने का आरोप लगाया है। दोनों प्रकरणों में खंड शिक्षा अधिकारी जांच कर रहे हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक राकेश से स्पष्टीकरण मांगा गया है, और सहायक अध्यापिका मिथलेश दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही हैं। जांच पूरी होने तक दोनों कर्मचारियों का वेतन रोका गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!