अधिवक्ताओं में भ्रष्टाचार के मामले में आक्रोश कार्यबहिष्कार जारी, पेशकार का ट्रांसफर, तहसीलदार पर नहीं हुई अब तक कार्रवाई

तहसील टांडा में अधिवक्ता संघ का तहसीलदार के विरुद्ध आंदोलन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अजय प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि तहसीलदार के हटने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

0
78

अवध की शान – आप की अपनी पहचान

पेशकार का तबादला, कार्य बहिष्कार जारी

अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार

अम्बेडकरनगर। तहसील टांडा में अधिवक्ता संघ का तहसीलदार के विरुद्ध आंदोलन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अजय प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि तहसीलदार के हटने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि तहसील के सभी पटलों पर जारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन चलता रहेगा। बता दें कि तहसीलदार को हटाए जाने की मांग को लेकर 30 दिसंबर 2024 से टांडा तहसील के अधिवक्ताओं का आंदोलन चल रहा है।

दूसरी तरफ तहसीलदार न्यायालय के पेशकार राजेश कुमार श्रीवास्तव को जिलाधिकारी ने हटाकर तहसील आलापुर में सहायक वासिल वाकी नवीस के पद पर स्थानांतरित कर दिया है। तहसीलदार न्यायालय के पेशकार पद पर आलापुर में तैनात लिपिक जैनुद्दीन को नियुक्त किया गया है। इस स्थानांतरण के बाद से तहसील में हलचल तेज हो गई है।

आक्रोशित अधिवक्ताओं की फाइल फोटो. (संवाद)

क्यों है, अधिवक्ता आक्रोशित

टांडा तहसीलदार के पटल पर लंबित वादकारियों के मुकदमों के आदेश में मोटी रकम की मांग पूरी न होने पर किसी भी प्रकार के वादकारियों के मुकदमों में आदेश तहसीलदार टांडा निखिलेश कुमार द्वारा जारी नहीं किया जाता हैं।

एसे में अधिवक्ता अपने मौकिलो से घूस के तौर पर कोई फिक्स रेट तय न होने के बाबत अतरिक्त शुल्क मांगने में असमर्थता जाहिर करते हैं, और उनके मौकिल भी काफी खासा परेशानियां उठाने पर मजबूर होते जा रहे हैं।

ऐसी दशा में आक्रोशित वकील एक पखवाड़े से उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर को घूस का रेट फिक्स करो या तहसीलदार टांडा निखिलेश कुमार को हटाव के बाबत नारेबाजी कर प्रदर्शन करते फिर रहे हैं, अब ऐसे में लगातार अधिवक्ताओं ने दो बार प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

लेकिन नतीजन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन तहसीलदार न्यायालय के पटल पर लंबित मामलों में जब तक कार्रवाई तय नहीं की जाती कार्य का बहिष्कार कर रखा है।

बीते शुक्रवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तहसीलदार न्यायालय के पेशकार राजेश श्रीवास्तव पर कार्रवाई कर उन्हें उक्त पटल से हटाकर तहसीलदार आलापुर में सहायक वासिल वाकी नवीश के पद पर स्थानांतरित कर दिया है।

और तहसीलदार न्यायालय के पेशकार पद पर आलापुर में तैनात रहें, लिपिक जैनुद्दीन को तहसीलदार न्यायालय टांडा में तैनाती प्रदान की है।

अब लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई करने की मंशा बनी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here