Homeफिल्मी जगत की खबरेंअंबेडकर नगर में जारी है फिल्म 'हम हैं किसान' की शूटिंग, जनपद...

अंबेडकर नगर में जारी है फिल्म ‘हम हैं किसान’ की शूटिंग, जनपद के कलाकारों ने संभाली अहम भूमिकाएं

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले में दिव्या ज्योति फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म “हम हैं किसान” की शूटिंग जनपद के टांडा तहसील क्षेत्र में जोरों पर है। पिछले दो हफ्तों से चल रहे फिल्मांकन के दौरान स्थानीय लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है, जहां हर दिन शूटिंग स्थल पर भारी भीड़ जुट रही है।

फिल्म के निर्देशक रामलाल देवर्षि ने बताया कि इस फिल्म में अधिकांश कलाकार अंबेडकर नगर और आसपास के क्षेत्रों से हैं। फिल्म में भाभी का किरदार आगरा की रोजी गौतम ने निभाया है, जबकि अन्य प्रमुख भूमिकाओं में आलोक रंजन, अभिनेत्रियां प्रियांशी, शिल्पा, प्रियंका, संध्या, और अभिनेता आलक वर्मा, पंचम परदेसी शामिल हैं।

हास्य कलाकार रामचंद्र वर्मा और खलनायक की भूमिका में रवींद्र वर्मा, पंकज सिंह, मनजीत बर्मा, बृजेश कुमार, प्रवीण ने भी अपने अभिनय से परदे पर जान फूंकी है। अन्य भूमिकाओं में सनी कुमार विश्वकर्मा, विजय सेन, विश्वकर्मा, उमानाथ निषाद और शिवम कुमार जैसे स्थानीय प्रतिभाओं ने भी अपनी छाप छोड़ी है।

निर्माता रवींद्र वर्मा के नेतृत्व में बनी यह फिल्म किसानों के जीवन और संघर्षों पर केंद्रित है। शूटिंग के दौरान टांडा तहसील के ग्रामीण इलाकों में फिल्मी माहौल छाया हुआ है, जहां स्थानीय लोगों ने भी बतौर एक्स्ट्रा योगदान दिया है। फिल्म की रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन इसके प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!