अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत भाजपा के नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के द्वारा लोहिया वाहिनी की एक बैठक में बाबा साहब के चित्र के साथ अपनी फोटो लगाकर अपमान किया था।

जिससे आक्रोशित भाजपा संगठन से जुड़े लोगों ने जमकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा ज्ञातव्य हो कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा लोहिया वाहिनी की बैठक में भारत रत्न, भारत के संविधान निर्माता, दलित समाज के मसीहा डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के साथ अपनी फोटो को समाहित कर प्रसारित किए जाने से आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी के टांडा नगर कमेटी द्वारा नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल के नेतृत्व में बुधवार को नगर के ताज तिराहे पर डॉ अंबेडकर पार्क में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष अखिलेश यादव के विरोध में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।




इस दौरान धरने की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर से किसी की भी तुलना नहीं कि जा सकती, डॉ. अंबेडकर ने समाज के दलितों, वंचितो और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति के उत्थान के दिशा में काम किया है। उन्होंने देश को संविधान देकर राष्ट्र को गौरव प्रदान किया है। समाजवादी पार्टी द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कत्तई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उनका अपमान समूचे देश का अपमान है।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि तथागत समाजवादी पार्टी के लोगों ने समय-समय पर दलित समाज एवं डॉ अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया करते है, डॉक्टर अंबेडकर साहब को भू माफिया कहने का काम आजम खान ने किया था।
जबकि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के बाद डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर पंचशील की स्थापना की। अयोध्या में दलित बेटी के साथ दुराचार हुआ तो समाजवादी पार्टी आरोपियों के साथ खड़ी थी। डॉक्टर अंबेडकर साहब के नाम से लखनऊ में बने पार्क को अय्याशी का अड्डा समाजवादी पार्टी के लोगों ने बताया था। उत्तर प्रदेश स्टेट गेस्ट हाउस कांड को अंजाम खान और इन्हीं समाजवादी पार्टी के लोगों ने दिया था।
और अब समाजवादी पार्टी के मुखिया ने डॉक्टर अंबेडकर के समानांतर स्वयं को खड़ा करते हुए डॉक्टर अंबेडकर साहब का बहुत बड़ा अपमान किया है। दलित समाज और देश पूरा गुस्से में है और समय आने पर समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देगी।
श्याम बाबू गुप्ता जी ने कहा कि डॉ अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत है, ऐसे में उनकी की तुलना किसी भी व्यक्ति से करना उनका व राष्ट्र का अपमान करने के बराबर है। इस दौरान संचालन नगर महामंत्री राकेश गौंड ने किया। धरने में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सपा के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निन्दा की।
मौके पर सभासद घिसियावन मौर्य, सभासद दशरथ मांझी, आशीष सोनी, जंग बहादुर कनौजिया, रीदम खन्ना, दुर्गेश पाठक, राकेश यादव, सभासद राकेश गुप्ता, पूर्व सभासद प्रिंस राय,सभासद अमीर चंद्र, सभासद आशीष यादव, जयपाल मौर्य, अंकुर गौड़, प्रधान कमलेश उर्फ गुड्डू प्रधान, दीपक कनौजिया, मकसूद आलम , अंतेश अग्रहरि, , कृष्ण गुप्ता, घनश्याम यादव, सोनू बाबू, हरिश्चंद्र मौर्य, राकेश सोनकर, गौतम उपाध्याय, राजू कनौजिया,शिवम मौर्य, बच्चू लाल भारती, पिंटू सोनी,दिनेश मौर्य, रोहित गौड़, अभीषेक गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।