अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव (वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन में सूचना निदेशक के पद पर नवागत IAS विशाल सिंह ने 23 अप्रैल शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। ज्ञातव्य हो कि इससे पहले सूचना निदेशक के पद पर शिशिर सिंह लंबे अंतराल से काबिज थे, लेकिन दो दर्जन से अधिक IAS ट्रांसफर की सूची में उनका हस्तांतरण कर दिया गया।
जिसके बाद IAS विशाल सिंह को हस्तांतरण नीति के अंतर्गत सूचना निदेशक के पद पर नवीन जिम्मेदारी देते हुए तैनाती प्रदान कर दी गई हैं। शुक्रवार 23 अप्रैल को नवागत IAS officer विशाल सिंह सूचना निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किए शिष्टाचार भेंट।
आप को बताते चले कि IAS विशाल सिंह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनके कार्यकाल में उन्हें तेजतर्रार IAS अधिकारी के रूप में जाना-पहचान जाता हैं। इससे पहले भदोही जिले के कलेक्टर के रूप में तैनात थे।
विशाल सिंह इसके पूर्व अयोध्या मंडल के नगर निगम में नगर आयुक्त और वीसी अयोध्या विकास प्राधिकरण के पद पर भी विराजमान रह चुके हैं। विशाल सिंह सचिव विकास प्राधिकरण वाराणसी की भी जिम्मेदारी को बखूबी निभाई है।
उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हस्तांतरण नीति के तहत CEO काशी विश्वनाथ मंदिर भी रहे हैं, विशाल सिंह उन्होंने निदेशक संस्कृत निदेशालय के पद पर भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।