अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले में सूबे के उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने बृहस्पतिवार को सम्राट अशोक व चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर तीखा विरोध करते हुए कहा कि जातीय जनगणना की घोषणा से तमाम नेताओं कि राजनीतिक भविष्य खतरें में आ गया है।
उनकी राजनैतिक छवि खराब होने के कारण उन्हें नींद की गोलियां खाने का सहारा लेना पड़ रहा हैं। केशव ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी के दबाव या प्रभाव में नहीं आते, बल्कि विपक्षी नेताओं की तुलना में एक लाख किलोमीटर आगे की सोच रखते हैं।
अखिलेश यादव, राहुल, और तेजस्वी पर भी साधा निशाना..??
उप मुख्यमंत्री केशव ने कहा कि जातीय जनगणना के फैसले ने अखिलेश यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कि राजनीतिक जमीन खिसका दी है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां सिर्फ झूठ का पुलिंदा बांधती हैं। और पिछड़े वर्ग का वोट पाने कि झूठी राजनीति करती हैं। जब की भारतीय जनता पार्टी जो कहती हैं, वह करके दिखने में विश्वास करती हैं। हालांकि केशव ने विपक्ष पर अम्बेडकरनगर आगमन पर जमकर निशाना साधा जिसकी क्षेत्र में चर्चा बनी हुई हैं।