Homeप्रदेशअम्बेडकरनगर जिले के 34 वें जिलाधिकारी बने अनुपम शुक्ला: कार्यभार संभालने के...

अम्बेडकरनगर जिले के 34 वें जिलाधिकारी बने अनुपम शुक्ला: कार्यभार संभालने के तुरंत बाद किया सरकार कि योजनाओं के प्रति किया समीक्षा, अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले में 2016 बैच के शासन स्तर पर रहे विशेष सचिव अनुपम शुक्ला ने 34 वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर पहुंचने के पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया सम्मान।

उनके आगमन के तहत प्रोटोकॉल के अंतर्गत मेजबानी करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला व उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर, प्रभागीय वन अधिकारी डॉ उमेश तिवारी और अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता तथा अन्य अधिकारीगणों ने पुष्प गुच्छ भेट कर उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान अपर जिला अधिकारी न्यायिक रणजीत सिंह सहित अन्य उपजिलाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। नवागत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट के अंदर प्रवेश कर कोषागार में जाकर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया।

पदभार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कि उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारियों से रूबरू परिचित होने का प्रयास किया।

इसके बाद नवागत जिलाधिकारी अनुपम ने सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं के प्रति समीक्षा कर जानकारी प्रदान कि। तदोपरांत नवागत जिलाधिकारी अनुपम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के मंशानुसार सभी पत्र नागरिकों तक ईमानदारी पूर्वक योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित करें।

अगर किसी प्रकार की अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जाती हैं और किसी प्रकार की पुष्टि होते हुए सूचना मिलती हैं तो उन पर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ करने में तनिकभर देर नहीं होगी। साथी ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि आम जनता की शिकायतों/समस्याओं का समाधान/निस्तारण त्वरित और गुणवत्तापूर्ण कर कार्रवाई का निदान किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!