अरविंद सोनी ब्यूरो प्रमुख अम्बेडकरनगर
अम्बेडकरनगर जनपद की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टांडा कोतवाली पुलिस ने कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सुरक्षा के बाबत पैदल गस्त कर आम नागरिकों को सुरक्षा व्यवस्था के तहत भरोसा दिलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की और जानकारी हासिल कि हालांकि यह व्यवस्था टांडा कोतवाली पुलिस और कोतवाल के द्वारा निरंतर जारी रहती हैं।

उल्लेखनीय हैं कि टांडा सर्किल क्षेत्र के क्षेत्रा अधिकारी सुभम कुमार के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के आदेश पर कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी के द्वारा टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा के बाबत सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए इनके द्वारा रोजाना पैदल गस्त कर क्षेत्रीय सुरक्षा बरती जाती हैं।

तेजतर्रार कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण रखने हेतु टांडा कोतवाली पुलिस सदैव तत्पर हैं। हम सरकार द्वारा जनता के लिए तैनात किए गए हैं, हमको सबसे पहले जनता की सेवा करने का कर्तव्य निभाना है।
